Khajuraho Airport: खजुराहो एयरपोर्ट का बकाया हो गया जमा, नहीं होगी अब कुर्की, 20 साल से नहीं दिया था टेक्स

नगर परिषद ने खजुराहो एयरपोर्ट की कुर्की के लिए दिया था नोटिस

190

Khajuraho Airport: खजुराहो एयरपोर्ट का बकाया हो गया जमा, नहीं होगी अब कुर्की, 20 साल से नहीं दिया था टेक्स

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित विश्व पर्यटन स्थल खजुराहो से बड़ा ही जबरजस्त मामला निकलकर सामने आया था जिसमें खजुराहो एयरपोर्ट पर खजुराहो नगर परिषद का 45 लाख रुपये संपत्ति कर पिछले कई वर्षों से बकाया था। जहां नगरपरिषद खजुराहो ने नोटिस जारी करते हुए उक्त राशि जमा न करने पर कुर्की की कार्रवाई की बात कही थी।

IMG 20251101 WA0102 1
मामला प्रकाश में आने और मीडिया की सुर्खियां बनने, जन चर्चाओं में आने के बाद तिलमिलाये एयरपोर्ट प्रबंधन ने नगर परिषद खजुराहो के खाते में उक्त बकाया राशि जमा करवा दी है।

IMG 20251102 WA0066