सरकार पेंशनरों के प्रति संवेदनशील नहीं, भोपाल जिले के पेंशनर्स की अहम बैठक संपन्न 

859

सरकार पेंशनरों के प्रति संवेदनशील नहीं, भोपाल जिले के पेंशनर्स की अहम बैठक संपन्न 

भोपाल: पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक गणेश दत्त जोशी एवं प्रदेश अध्यक्ष आमोद सक्सेना की अध्यक्षता में भोपाल जिले के पेंशनरों ने अहम बैठक कर पेंशनरों के प्रति सरकार के रवैए की आलोचना की।

भोपाल जिले के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने पेंशनरों को संबोधित करते हुए जानकारी दी कि संगठन ने पेंशनरों के हित में 6 प्रकरण माननीय उच्च न्यायालय में दायर किए है। दो प्रकरण पेंशनरों के पक्ष में निर्णित होने के बाद भी सरकार की हठधर्मिता के कारण एसोसिएशन को अवमानना प्रकरण दायर करना पड़े हैं । शर्मा ने पुनः दोहराया की सरकार पेंशनरों के प्रति संवेदनशील नहीं है ।

प्रदेश के वृद्ध पेंशनरों ने सरकार के रवैया की कड़ी आलोचना कर कहा कि सरकार वृद्ध पेंशनरों को स्वास्थ्य सुविधा भी नहीं दे पा रही है ।

प्रदेश अध्यक्ष आमोद सक्सेना ने सरकार से पेंशनरों के प्रति विशेष ध्यान देने की मांग की है। एसोसिएशन के संरक्षक गणेश दत्त जोशी ने सभी पेंशनरों को संगठित रहने का आव्हान किया है। जोशी ने कहा की सरकार केंद्र के समान लंबित 3% महंगाई राहत के शीघ्र आदेश जारी करें ।

बैठक को प्रांतीय उपाध्यक्ष शंभूनाथ मुखर्जी, सचिव यशवंत सिंह बैंस, रामगोपाल माथुर, जिले के उपाध्यक्ष सर्वेश तिवारी, संयुक्त सचिव आर एस यादव एवं कोषाध्यक्ष राजेंद्र नाईक आदि ने संबोधित किया ।