
फलोदी में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक में घुसा टेंपो ट्रैवलर, 18 श्रद्धालुओं की मौत- सभी जोधपुर के रहने वाले
फलोदी (राजस्थान): राजस्थान के जोधपुर जिले के फलोदी उपखंड के मतोड़ा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। कोलायत मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा एक टेंपो ट्रैवलर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैवलर के परखचे उड़ गए और अधिकांश यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।
फलोदी के पुलिस अधीक्षक कुंदन कांवरिया ने पुष्टि की है कि इस दुर्घटना में 18 लोगों की मौत हुई है, जबकि कुछ अन्य यात्रियों की हालत गंभीर है। सभी मृतक जोधपुर शहर के सूरसागर क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं।

*कैसे हुआ हादसा*
पुलिस के अनुसार, रविवार तड़के करीब 3 बजे मतोड़ा थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ। श्रद्धालु कोलायत मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे, तभी जोधपुर-फलोदी मार्ग पर खड़े ट्रक से उनका टेंपो ट्रैवलर टकरा गया।
प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि रात के समय दृश्यता कम होने और तेज गति के कारण ड्राइवर को खड़ा ट्रक दिखाई नहीं दिया। हादसे की तीव्रता इतनी अधिक थी कि टेंपो ट्रैवलर का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। कई यात्रियों को बाहर निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा।
*राहत-बचाव कार्य और प्रशासनिक कार्रवाई*
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। सभी शवों को फलोदी अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जा रहे हैं। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जोधपुर रेफर किया गया है। स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। जिला कलेक्टर ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक कुंदन कांवरिया का बयान- “हादसे में कुल 18 लोगों की मृत्यु हुई है। सभी मृतक जोधपुर के सूरसागर इलाके के रहने वाले हैं। यह लोग कोलायत मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे थे। शवों की पहचान प्रक्रिया पूरी की जा रही है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।”
कुंदन कांवरिया, पुलिस अधीक्षक, फलोदी
*मृतकों में एक ही परिवार के कई सदस्य*
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, टेंपो ट्रैवलर में सवार श्रद्धालुओं में एक ही परिवार या मोहल्ले के कई लोग शामिल थे। सभी लोग धार्मिक यात्रा के उद्देश्य से कोलायत मंदिर गए थे।
*राज्य सरकार की प्रतिक्रिया*
मुख्यमंत्री और परिवहन विभाग ने इस हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है। प्रशासन से रिपोर्ट तलब की गई है और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने पर विचार किया जा रहा है।
*हादसे की जांच जारी*
पुलिस ने खड़े ट्रक के चालक और मालिक को नोटिस जारी किया है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि वाहन बिना चेतावनी संकेत के क्यों खड़ा था। हादसे के सटीक कारण का पता लगाने के लिए ट्रैवलर और ट्रक दोनों वाहनों की यांत्रिक जांच कराई जा रही है।
*स्थानीय लोगों में आक्रोश*
स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल उठाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर कई बार बिना लाइट और रिफ्लेक्टर के भारी वाहन खड़े रहते हैं, जिससे रात के समय गंभीर हादसे हो जाते हैं। फलोदी का यह हादसा राजस्थान की सड़कों पर लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं की भयावह तस्वीर पेश करता है। श्रद्धालु यात्रा से लौट रहे थे और एक पल में पूरा परिवार उजड़ गया। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं और फाइनल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।





