
Lokayukt Trap: 8 हजार की रिश्वत लेते BMO और सुपरवाइजर गिरफ्तार
भोपाल: मध्य प्रदेश के रीवा लोकायुक्त पुलिस ने आज रीवा जिले में रायपुर कर्चुलियान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर और सुपरवाइजर को ₹8000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
लोकायुक्त दृश्य प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक का नाम जय प्रकाश गुप्ता निवासी ग्राम पोस्ट हटवा तहसील रायपुर कर्चुलियान , जिला रीवा , मध्य प्रदेश है।
आरोपी –
(1) डॉ कल्याण सिंह , बी एम ओ , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहसील रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा मध्य प्रदेश
(2) श्री शिव शंकर तिवारी , सुपरवाइजर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहसील रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा
*घटना स्थल -* सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहसील रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा मध्य प्रदेश
*कार्य का विवरण*- शिकायतकर्ता द्वारा दिनांक 09.10.2025 को लोकायुक्त कार्यालय रीवा में शिकायत आवेदनपत्र प्रस्तुत किया जिसमे लेख किया था कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा के बी एम ओ श्री कल्याण सिंह एवं सुपरवाइजर श्री शिव शंकर तिवारी द्वारा फर्स्ट एड क्लिनिक चलाने की अनुमति देने हेतु कुल 10000/- की रिश्वत की मांग की जा रही है | शिकायत प्राप्त होने पर लोकायुक्त संभाग रीवा के द्वारा सत्यापन कराया गया, शिकायत सत्यापन के दौरान आरोपीगण द्वारा रिश्वत की मांग करना पाया गया |
आज दिनांक 03.11.2025 को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपी डॉ कल्याण सिंह , बी एम ओ एवं श्री शिव शंकर तिवारी , सुपरवाइजर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहसील रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा मध्य प्रदेश में 8000/- रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया गया है |
आरोपियों के विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधन अधिनियम 2018 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया । टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही है ।
*ट्रेपकर्ता अधिकारी*
श्री प्रवीण सिंह परिहार , उप पुलिस अधीक्षक
*ट्रेप दल के सदस्य -* निरीक्षक श्री संदीप सिंह भदौरिया एवं स्वतंत्र शासकीय गवाह द्वारा अपनी टीम के साथ कार्यवाही की जा रही है।





