Production Warrant : तिहाड़ जेल से शातिर चोर को लाकर बरामद किए ₹2.20 लाख के आभूषण!

706

Production Warrant : तिहाड़ जेल से शातिर चोर को लाकर बरामद किए ₹2.20 लाख के आभूषण!

जानिए क्या हैं मामला!

Ratlam : शहर के टीआईटी रोड़ निवासी मोहित पिता सत्यनारायण मंत्री हाल मुकाम राउ (इंदौर) ने 20 मार्च 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके रतलाम स्थित घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर ने सोने-चांदी के आभुषणों से सहित ₹30,000 नगद राशि चोरी कर ली गई है। मोहित की शिकायत पर स्टेशन रोड थाने पर अपराध क्रमांक 184/2025, धारा 305ए, 331(4) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर पुलिस टीम द्वारा जांच प्रारंभ की गई। एसपी अमित कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को चोरी एवं संपत्ति संबंधी लंबित अपराधों के निराकरण के निर्देश दिए गए इसी तारतम्य में थाना प्रभारी स्टेशन रोड जितेन्द्र पाल सिंह जादौन के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। जिसमें उप-निरीक्षक मुकेश सस्तिया, देवीलाल गुर्जर, जितेन्द्र बघेल, लोकेन्द्र सोनी, विनोद माली, राकेश निनामा, ललित वर्मा, राकेश दांगी को लेकर तकनीकी साक्ष्यों एवं CCTV फुटेज एनालिसिस एवं मुखबिर तंत्र के आधार पर अज्ञात आरोपी की तलाश की गई।

तकनीकी साक्ष्यों से चोरी में संलिप्त आरोपी की पहचान गुरदीप सिंह 20 पिता विजय सिंह जाति सिकलीगर निवासी 449 आकाश नगर, थाना द्वारकापुरी इंदौर के रूप में हुई आरोपी गुरदीप सिंह तिहाड़ जेल में होने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा उसे प्रोडक्शन वारंट लेकर पूछताछ की गई पूछताछ में उसने अपने साथियों के साथ चोरी की वारदात करना कबूला।तथा चोरी की वारदात को अंजाम देने में सहयोगी राजसिंह पिता किरण सिंह, निवासी आकाश नगर, इंदौर, सुखबीर सिंह पिता रघुवीर सिंह, निवासी आकाश नगर, इंदौर फरार है जिनकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई हैं। पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी का माल बरामद किया गया जिसमें 1 सोने की चैन, 2 सोने की अंगूठियां, 3 सोने के नाक के कांटे, 1 जोड़ी सोने के टॉप्स, 3 जोड़ी चांदी की पायजेब, 3 जोड़ी चांदी की बिछिया, 30 चांदी के सिक्के जिनका अनुमानित मूल्य ₹2,20,000, दो लाख बीस हजार रुपए हैं। आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी स्टेशन रोड़ जितेन्द्र पाल सिंह जादौन, निरीक्षक दीपक राठी (प्रभारी फिंगर प्रिंट यूनिट रतलाम), उप-निरीक्षक मुकेश सस्तिया, देवीलाल गुर्जर, जितेन्द्र बघेल, लोकेन्द्र सोनी, विनोद माली, राकेश निनामा, राकेश दांगी, हिम्मत सिंह राठौड़ एवं रंतीदेव की भूमिका रहीं!