भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हाथ में विश्व विजेता ट्रॉफी का मतलब – ₹500 करोड़+ का नया एंडोर्समेंट मार्केट

451

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हाथ में विश्व विजेता ट्रॉफी का मतलब – ₹500 करोड़+ का नया एंडोर्समेंट मार्केट

डॉ प्रकाश हिंदुस्तानी

क्रिकेट केवल खेल नहीं, ब्रांड का इंजन है।

3 नवंबर 2025, नवी मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम।

हरमनप्रीत कौर की आँखों में चमक, शेफाली वर्मा की गेंद की उछाल और दक्षिण अफ्रीका की टीम 52 रनों से ढेर।

IMG 20251103 WA0243

भारत ने पहली बार महिला वर्ल्ड कप जीता ! यह जीत महिला क्रिकेट को मुख्यधारा में ला रही है, जहां ब्रांड्स अब खिलाड़ियों को सांस्कृतिक आइकॉन के रूप में देख रहे हैं।

यही वो पल था जब क्रिकेट की पिच से निकलकर खिलाड़ी सीधे ब्रांड की पिच पर उतर गईं।

ट्रॉफी उठाई नहीं कि इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के आंकड़े उछल पड़े, ब्रांड मैनेजरों के फोन बजने लगे और विज्ञापन एजेंसियां दौड़ पड़ीं।

🔳🔳🔳

———-

क्रिकेट की जीत ने लाखों की डील्स को करोड़ों में बदल दिया!

IMG 20251103 WA0241

हरमनप्रीत कौर : “कप्तान कोहली नहीं, कप्तान कौर!”

पहले ब्रांड वैल्यू: ~₹25 करोड़ थी, रातों रात 35 से 40 करोड़ हो गई। पहले ही वे Puma, CEAT, JBL को एंडोर्स कर रहीं थीं, अब नई डील्स : Swiggy, Surf Excel, Coca-Cola की संभावना है।

जीत के 24 घंटे के अंदर Swiggy ने हरमनप्रीत को साइन किया – कैंपेन: “हरमन की तरह डिलीवरी – तेज, सटीक और विनिंग !”

अगला कैंपेन – Coca-Cola – “Open Happiness, Open Victory!”

हरमनप्रीत का एक इंस्टाग्राम पोस्ट अब ₹8-10 लाख का है। पहले? सिर्फ़ ₹3-4 लाख

🔳🔳🔳


IMG 20251103 WA0244

‘इंदौर की भावी बहू’ स्मृति मंधाना : ब्यूटी विद ब्रेन्स से ब्यूटी विद ब्रांड्स।

पहले ब्रांड वैल्यू: ~₹20 करोड़ थी, रातों रात 30 करोड़ हो गई। पहले ही वे Nike, Boost को एंडोर्स कर रहीं थीं, अब नई डील्स :L’Oréal, Nykaa, PhonePe जुड़ रही हैं।

Nykaa ने स्मृति को साइन किया – कैंपेन: “Glow like Mandhana – On & Off the Field!”

PhonePe का विज्ञापन: “स्मृति की तरह स्मार्ट ट्रांजेक्शन – एक क्लिक में जीत!”

स्मृति का एक रील अब ₹12 लाख का।

🔳🔳🔳


IMG 20251103 WA0242

शेफाली वर्मा : Gen-Z की वायरल क्वीन

पहले ब्रांड वैल्यू: ~₹10 से 12 करोड़ थी, अब बढ़कर रातों रात 18 से 20 करोड़ हो गई। यानी एक राटा में करीब 70 प्रतिशत की वृद्धि।

पहले ही वे SG Bats, Red Bull को एंडोर्स कर रहीं थीं, अब नई डील्स :boAt, Zomato, Dream11 से जुड़ रही हैं।

boAt का कैंपेन: “शेफाली की तरह बूम – बूम – बूम!” (सिक्सर मारते हुए)

Zomato का विज्ञापन: “शेफाली की भूख – जीत की भूख!”

फाइनल में प्लेयर ऑफ़ द मैच बनते ही शेफाली के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स 1 मिलियन से 2.5 मिलियन हो गए। 15 लाख फॉलोअर्स एक दिन में बढ़े.

यानी एक मैच = 1.5 मिलियन नए फैन = 3-4 नई डील्स!

🔳🔳🔳


IMG 20251103 WA0245

दीप्ति शर्मा : साइलेंट किलर से साइलेंट मिलियनेयर

पहले ब्रांड वैल्यू: ~₹8 से 10 करोड़ थी, अब बढ़कर 15 से 16 करोड़ हो गई।

पहले ही वे MyFitness, Banyan Nation को एंडोर्स कर रहीं थीं, अब

नई डील्स :Tata Tea, Amul से जुड़ रही हैं।

🔳🔳🔳


IMG 20251103 WA0246

विश्व कप में जीत का मतलब है बाजार में इमोशनल कनेक्ट। लोग जीत को अपनी जीत मानते हैं → ब्रांड्स उस इमोशन को खरीदते हैं.

वायरल मोमेंट : एक सिक्सर = 10 मिलियन व्यूज = ₹50 लाख का विज्ञापन वैल्यू का होता था।

नया ऑडियंस : लड़कियां अब क्रिकेट देख रही हैं → ब्यूटी, फिटनेस, फूड ब्रांड्स का नया बाजार।

🔳🔳🔳

———

1983 में ‘कपिल देव की जीत’ के बाद बूंदी के लड्डू बिके थे।

2025 में ‘हरमनप्रीत की जीत’ के बाद Swiggy पर 2 लाख ऑर्डर सिर्फ़ ‘विनिंग बर्गर’ के थे. आधी रात को लोग टीवी देख रहे थे, भूख लगी थी और जश्न भी मनाना था। क्या करें, बुलाओ बर्गर /पित्ज़ा !

🔳🔳🔳

———-

ब्रांड्स का ‘विनिंग फॉर्मूला’

मोमेंट मार्केटिंग → जीत के 1 घंटे में पोस्ट

ऑथेंटिसिटी → खिलाड़ी की असली कहानी (गाँव से वर्ल्ड कप तक)

युवा अपील → Gen-Z को टारगेट → boAt, Zomato, Dream11

सामाजिक संदेश → “लड़कियां भी जीत सकती हैं” → Nykaa, Surf Excel

🔳🔳🔳

———

भारत की टीम के हाथ में जीत का ट्रॉफी होने का अर्थ है –

₹500 करोड़+ का नया एंडोर्समेंट मार्केट

10 मिलियन+ नए सोशल मीडिया फॉलोअर्स

लड़कियों की नया रोल मॉडल के रूप में स्वीकार्यता। ब्रांड्स का नया चेहरा

~डॉ. प्रकाश हिन्दुस्तानी

———————

(स्रोत : बेसलाइन वेंचर्स और रेडिफ्यूजन के विशेषज्ञों के अनुमान।)