Weather Update: MP में आज और कल छाएंगे बादल, पश्चिमी हवाओं से तापमान में आएगी कमी, 6 नवम्बर से खुलेगा मौसम, बढ़ेगी ठंड

647

Weather Update: MP में आज और कल छाएंगे बादल, पश्चिमी हवाओं से तापमान में आएगी कमी, 6 नवम्बर से खुलेगा मौसम, बढ़ेगी ठंड

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

मध्य प्रदेश में आज से पश्चिमी हवाओं का असर शुरू होगा। ग्वालियर में आज न्यूनतम तापमान 18 डिग्री, भोपाल, इंदौर, जबलपुर में 19 डिग्री होगा, जबकि रोज तापमान में गिरावट आएगी और रविवार तक ग्वालियर में 12, इंदौर में 11, भोपाल 11, जबलपुर में 10 डिग्री हो जाएगा।

प्रदेश में आज और कल बादल नजर आएंगे और 6 नवम्बर से आसमान साफ होने की संभावना बन रही है।l

उत्तर भारत के लद्दाख में आज और कल बर्फबारी होगी जबकि कश्मीर में बारिश की संभावना है। यहां ठंड बढ़ेगी। राजस्थान, यूपी में बादल छाएंगे। बंगाल की खाड़ी में बादल चक्राकार हैं, लेकिन हवाओं संग वे उत्तर -पूर्व मुड़ रहे हैं इसलिए दक्षिण राज्यों में हल्के बादलों का असर पूर्व दिशा से रहेगा। केवल आंध्र में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अंदेशा है।

फिलिपींस में आज 150 km की रफ्तार से चक्रवात कमलाएगी (टीनो) तबाही मचा रहा है। कल वह और शक्तिशाली होकर 185 km की गति पाकर वियतनाम की ओर आगे बढ़ेगा।