Gift From Chartered Accountants : आईसीएआई परीक्षा परिणाम में रतलाम का शानदार प्रदर्शन!

228

Gift From Chartered Accountants : आईसीएआई परीक्षा परिणाम में रतलाम का शानदार प्रदर्शन!

शहर को मिली 16 नए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की सौगात, केवल पिरोदीया को ऑल इंडिया में 37वीं रैंक!

Ratlam : दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा सितंबर 2025 में आयोजित सीए फाइनल, इंटरमीडिएट एवं फाउंडेशन परीक्षाओं के परिणाम घोषित हुए। शाखा अध्यक्ष सीए मोहित श्रीमाल एवं सचिव सीए शगुन बड़जात्या ने बताया कि इस बार रतलाम शहर को 16 नए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की सौगात मिली है, जो शहर एवं शाखा-दोनों के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने बताया कि शहर के केवल पिरोदीया ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से ऑल इंडिया रैंक 37 प्राप्त कर रतलाम का नाम रोशन किया है। वहीं इंटरमीडिएट में उदित जैन ने रतलाम में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

चार्टर्ड अकाउंटेंट बने विद्यार्थी: केवल पिरोदिया, शुभम तिवारी, विशाल बियानी, ऋषभ कटकानी, शुभी कोठारी, अंशुल अग्रवाल, दर्शना राठौड़, आर्ची परवल, मलय बक्शी, चहेती गर्ग, अक्षय छाजेड़, वैभव पांड्या, मोनिका सोनी, भूमि अग्रावत, निखिल खत्री एवं यश बाफना। साथ ही तनिष्क केलवा एवं रिद्धि मेहता ने सीए फाइनल परीक्षा का एक ग्रुप उत्तीर्ण किया।

WhatsApp Image 2025 11 04 at 15.26.11

सीए इंटरमीडिएट में सफल विद्यार्थी: उदित जैन, श्रेयांश परमार, वैशाली जोशी, अगमप्रीत सिंह सलूजा, प्रचिता चंडालिया, रजत पाटीदार, कौशिकी कोठारी, माहि माहेश्वरी, प्रियेश पालीवाल, आदित्य पाटीदार, शशांक कुमावत, परी जैन, प्रथमेश पोरवाल, तेजस्व लोढ़ा, प्रथम नाहर, ध्रुव सोमानी, पल्लवी मोदी, जैनिका मेहता एवं निदा खान।

WhatsApp Image 2025 11 04 at 15.26.10

 

सीए फाउंडेशन में सफल विद्यार्थी:
मनन, श्रेय मोदी, चहेती मूणत, दिव्यान परवल एवं सिद्धम ओहेरा। सिकासा अध्यक्ष सीए पराग जैन ने बताया कि रतलाम से कुल 86 विद्यार्थियों ने सीए फाइनल परीक्षा दी, जिनमें से 10 विद्यार्थियों ने दोनों ग्रुप में सफलता प्राप्त की, जबकि 21 विद्यार्थियों ने एक ग्रुप में सफलता हासिल की है।

सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 168 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 7 विद्यार्थियों ने दोनों ग्रुप एवं 38 विद्यार्थियों ने एक ग्रुप में सफलता प्राप्त की। वहीं सीए फाउंडेशन परीक्षा में 156 विद्यार्थियों में से 26 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। शाखा उपाध्यक्ष सीए आकाश मित्तल एवं सीपीई कन्वेनर सीए यश जैन ने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी यह उपलब्धि उनके परिश्रम, अनुशासन और संकल्प का प्रतिफल हैं!