
ICC Women’s Cricket World Cup 2025: मध्यप्रदेश की बेटी क्रांति गौड़ को CM डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कॉल पर दी बधाई
BHOPAL: आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद मध्यप्रदेश की बेटी क्रांति गौड़ पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय बन गई हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को भारतीय टीम की इस तेज़ गेंदबाज़ से वीडियो कॉल पर बातचीत की और वर्ल्ड कप में उनके शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि- देश की बेटियों ने वनडे विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया है और इसमें छतरपुर की बेटी क्रांति गौड़ की भूमिका बेहद प्रेरणादायक रही। फाइनल मुकाबले में क्रांति ने चार विकेट झटककर भारत को जीत की राह दिखाई। डॉ. यादव ने कहा, “प्रदेश की बेटी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल के मैदान में सचमुच नई क्रांति का सूत्रपात किया है।”
मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि क्रिकेट में मध्यप्रदेश का नाम रोशन करने वाली क्रांति गौड़ को जल्द ही एक करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार हर कदम पर खिलाड़ियों और युवाओं के साथ है ताकि वे अपने सपनों को पूरा कर सकें।
क्रांति गौड़, छतरपुर ज़िले के एक साधारण परिवार से निकलकर भारतीय टीम तक पहुंचीं। उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से न केवल टीम में जगह बनाई, बल्कि फाइनल मैच में निर्णायक भूमिका निभाकर पूरे देश को गर्वित किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश की बेटियों की लगन और परिश्रम ही मध्यप्रदेश को खेलों के क्षेत्र में नई पहचान दिला रहा है। क्रांति ने बातचीत में मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि राज्य सरकार का यह सम्मान उन्हें और मेहनत करने की प्रेरणा देगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अंत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आज खेलों के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छू रहा है। प्रदेश सरकार भी यही चाहती है कि हर घर से एक “क्रांति गौड़” निकलकर भारत को विश्व मंच पर गौरवान्वित करे।





