Justice Sandeep Bhatt: जस्टिस संदीप भट्ट ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में नए जज के रूप में ली शपथ!

254

Justice Sandeep Bhatt: जस्टिस संदीप भट्ट ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में नए जज के रूप में ली शपथ!

Madhya Pradesh High Court: 4 नवंबर 2025 को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय (MP High Court) में जस्टिस संदीप नटवरलाल भट्ट ने विधिपूर्वक पद की शपथ ली। शपथ उन्हें न्यायाधीश द्वारा दिलवायी गई है। यह नियुक्ति मध्यप्रदेश में न्यायपालिका-व्यवस्था को गति देने की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है। वे पहले गुजरात उच्च न्यायालय (Gujarat High Court) में न्यायाधीश थे और बाद में केंद्रीय सरकार द्वारा 14 अक्टूबर 2025 को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में उनके स्थानांतरण की अधिसूचना जारी की गई थी।

उनकी यह नियुक्ति इसलिए विशेष है क्योंकि मध्यप्रदेश में न्याय वितरण से जुड़े चुनौतियाँ लंबे समय से बनी हुई हैं। जस्टिस भट्ट के पदभार ग्रहण से यह आस जग रही है कि लंबित मामलों की निपटान-गति में सुधार होगा। विशेषकर जब अदालतों में मामलों का दबाव लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में एक अनुभवी न्यायाधीश का स्थानांतरण राज्य के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है।

 जस्टिस भट्ट के गुजरात से मध्यप्रदेश स्थानांतरण का प्रस्ताव पहले से था। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने अगस्त में यह सिफारिश की थी कि उन्हें स्थानांतरित किया जाए। इसके बाद केंद्र सरकार ने 14 अक्टूबर 2025 को इसे अधिसूचित किया। लेकिन इस प्रस्ताव के विरुद्ध गुजरात बार एसोसिएशन ने अगस्त में विरोध जताया था। गुजरात हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन (GHCAA) ने 26 अगस्त को एक संयुक्त प्रस्ताव पारित किया जिसमें इस स्थानांतरण का विरोध किया गया था। वहीं 28 अगस्त को एक प्रतिनिधिमंडल ने Supreme Court of India के मुख्य न्यायाधीश से मिलकर पुनर्विचार की मांग की थी। वकीलों ने काम से विरक्ति भी जतायी थी, जिससे यह मामला विधिक-परिसरे में चर्चा में रहा। 

जस्टिस भट्ट का परिचय 

  • जन्म: 16 सितंबर 1967, राजकोट, गुजरात।
  • शिक्षा: 1992 में कानून की डिग्री प्राप्त की।
  • पेशा: अपने पिता श्री एन.एस. भट्ट के मार्गदर्शन में राजकोट ज़िला अदालत में वकालत की शुरुआत। उनके पिता भारत बार काउंसिल के पूर्व उपाध्यक्ष भी रहे।
  • गुजरात हाईकोर्ट में वकालती प्रैक्टिस, गुजरात सरकार के सहायक गवर्नमेंट प्लीडर तथा भारत सरकार के अतिरिक्त स्टैंडिंग काउंसिल के पद पर कार्य।
  • 18 अक्टूबर 2021 को गुजरात हाईकोर्ट में न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति हुई।