DAVV के पूर्व कुलपति नरेंद्र धाकड़ व्हीलचेयर पर पहुंचे कलेक्टर की जनसुनवाई में, पुत्र पर मारपीट का आरोप

493

DAVV के पूर्व कुलपति नरेंद्र धाकड़ व्हीलचेयर पर पहुंचे कलेक्टर की जनसुनवाई में, पुत्र पर मारपीट का आरोप

इंदौर कलेक्टर कार्यालय में चल रही मंगलवार की जनसुनवाई के दौरान अधिकारी तब हैरान रह गए जब डीएवीवी के पूर्व कुलपति डॉ.नरेन्द्र धाकड़ पत्नी सहित पहुंचे और उन्होंने बताया कि मेरे साथ मेरे पुत्र अमित धाकड़ ने ना सिर्फ मारपीट की, बल्कि सम्पत्ति के दस्तावेजों पर जबरदस्ती हस्ताक्षर भी करा लिए।

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) के पूर्व कुलपति डा. नरेंद्र धाकड़ पत्नी अंजना धाकड़ और बेटी के साथ मंगलवार को कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में पहुंचे। उन्होंने पुत्र अमित धाकड़ पर मारपीट कर संपत्ति के दस्तावेज पर जबरन हस्ताक्षर कराने के आरोप लगाए। उन्होंने कलेक्टर को शिकायत करते हुए सभी दस्तावेज और सामान दिलाने की मांग की।

as 1

धाकड़ का कहना है कि वे परेशान हो चुके हैं और अपना निवास बदल रहे हैं, इसलिए जहां अमित रहता है, उस पालीवाल नगर के घर में रखा मूल सामान और शैक्षणिक शोध आदि सभी दस्तावेज दिलाए जाएं। कलेक्टर ने अपर कलेक्टर को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

उनके बेटे अमित धाकड़ से पूछा गया कि उनके पिता नरेंद्र धाकड़ ने उन पर मारपीट और दस्‍तावेजों पर जबरन हस्‍ताक्षर करने का आरोप लगाया है तो उन्‍होंने बताया कि यह सरासर गलत है। जिसने अपने पिता के सपने पूरे करने के लिए सबकुछ किया। अपनी नौकरी छोड़कर पिता के साथ रहने के लिए आया। हमेशा उनके साथ खड़ा रहा, वो उनके साथ ऐसा क्‍यों करेगा। उन्‍होंने बताया कि जहां तक संपत्‍ति की बात है तो मैंने खुद अपना घर नहीं बेचा यहां तक कि उनका पुराना घर नहीं मांगा तो फिर मैं ऐसा क्‍यों करूंगा।

बेटी को बुरी तरह मारा, मेरे पास एविडेंस है
अमित ने बताया कि उनके मानसिक असंतुलन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्‍होंने मेरी छोटी बेटी को बुरी तरह से मारा था। उन्‍होंने कहा कि इसका एविडेंस भी उनके पास है।