
“अब बेटे की शादी की बारी…”कार्यकर्ता के न्यौते पर मुस्कुराए सिंधिया: बोले- ‘आर्यमन अब 30 के हो गए!’
Gwalior: राजनीति में अपनी गरिमामयी छवि और सहज स्वभाव के लिए पहचाने जाने वाले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक अलग अंदाज़ इन दिनों सोशल मीडिया पर छा गया है। दरअसल, एक कार्यकर्ता जब अपनी बेटी के विवाह का निमंत्रण देने पहुंचे, तो सिंधिया ने मुस्कुराते हुए ऐसा जवाब दिया कि पूरा माहौल आत्मीयता से भर गया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्यकर्ता विनम्रता से अपनी बेटी का कार्ड सौंपते हैं। सिंधिया प्रेमपूर्वक आशीर्वाद देते हैं और फिर हंसते हुए कहते हैं- “आपकी बेटी की शादी हो रही है, और मेरे बेटे आर्यमन की भी अब शादी करानी होगी, वो भी अब 30 साल के हो गए हैं…”
बस, यही पल कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर #JyotiradityaScindia ट्रेंड कर रहा है।
वीडियो में सिंधिया की सहजता और कार्यकर्ताओं के साथ उनकी आत्मीय बातचीत ने लोगों का दिल जीत लिया है। कई यूज़र्स ने कमेंट किया- “यही अपनापन सिंधिया जी को खास बनाता है”, जबकि कुछ ने मज़ाक में लिखा कि “अब आर्यमन महाराज की शादी की तैयारियां शुरू समझिए!”
सिंधिया के पुत्र महान आर्यमन सिंधिया, जो राजनीति में रुचि दिखा चुके हैं और हाल ही में कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में पिता के साथ दिखाई दिए, सोशल मीडिया पर भी काफ़ी लोकप्रिय हैं। ऐसे में उनके विवाह को लेकर यह सहज टिप्पणी लोगों में उत्सुकता जगा रही है।
कार्यकर्ताओं के बीच अपनापन, मुस्कुराहट और आत्मीय संवाद- सिंधिया का यही अंदाज़ उन्हें आम नेता से अलग बनाता है।





