धार कलेक्‍ट्रेट परिसर का एंट्री गेट बुजुर्ग पर गिरा- दबने से हुई मौत 

- गेट के नीचे काफी देर तक दबा रहा बुजुर्ग, सिर में गंभीर चोटे आने से दम तोड़ा

372

धार कलेक्‍ट्रेट परिसर का एंट्री गेट बुजुर्ग पर गिरा- दबने से हुई मौत 

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट। 

Dhar: धार में एक बुजूर्ग लोहे के गेट में दबने से मौत हो गई हैं, बुजूर्ग परसराम पिता धन्नालाल जाट उम्र 75 साल निवासी रासमंडल पैदल ही कलेक्ट्रेट तरफ गए थे। परिसर के बाहरी हिस्से में लगा लोहे के गेट का एक हिस्सा अचानक गिर गया, गेट का वजन अधिक होने के कारण बुजूर्ग कुछ देर के लिए गेट के अंदर ही दब गया था। जिसके कारण बुजूर्ग का सिर सहित कुछ हिस्से में अंदरुनी चोट आई थी। इधर समीप ही खडे कुछ लोग मदद के लिए दौडे तथा बुजूर्ग को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टर ने सीपीआर देने की कोशिश करते हुए बुजूर्ग की जान बचाने की कोशिश की, किंतु बुजूर्ग की रास्ते में ही मौत हो गई थी। वहीं प्रशासन के मुख्य दरवाजे पर लोहे का गेट गिरने से हुए हादसे प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। कलेक्ट्रेट कार्यालय जिसे जिले का सबसे सुरक्षित और जवाबदेह स्थान माना जाता है। वहीं एक व्यक्ति की मौत, एक गेट के गिरने से हो जाती है।जिसने प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।

जानकारी के अनुसार नौगांव थाना अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर के तमाम कार्यालयों के बाहरी हिस्से में एक बडा गेट बना हुआ हैं, गेट के अंदरुनी हिस्से में लोहे के दो बडे दरवाजे है। इन दरवाजों का ही एक हिस्सा बुजूर्ग परसराम पर गिरा था। घटना स्थल से महज कुछ दूरी पर खडे आकाश ने बताया कि बुजूर्ग गेट के पास खडे थे, अचानक कुछ गिरने की आवाज आई तो पता चला कि कोई दरवाजे के नीचे दबा हुआ है। वजन अधिक होने से पांच से सात लोगों ने मिलकर गेट हटाया व अस्पताल लेकर कुछ लोग गए थे।

मेडिकल ऑफिसर आयुषी जैन के अनुसार परसराम जाट सबसे पहले आए तो पल्स सहित बीपी नहीं आ रहेा था, मत अवस्था में आए थे, हमने काफी कोशिश की तथा सीपीआर भी दिया था। वैगेमास देकर प्रयास किया गया, उसके बाद में हम बचा नहीं पाए। बताया जा रहा हैं, कि उनपर कोई लोहे का गेट गिरा था, जिसके कारण ही हैड इंजरी आई थी। पीएम रिपोर्ट का इंतजार है।

एसडीएम राहुल गुप्ता के अनुसार हादसे की जानकारी मिली हैं, पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद ही कुछ बताया जा सकता है।

थाना प्रभारी हीरुसिंह रावत के अनुसार रोड पर खडे लोगों ने ही बुजूर्ग को अस्पताल पहुंचाया था। पूछताछ में कुछ लोगों ने बताया कि दरवाजा बुजूर्ग पर गिरा था, प्रथम दष्टयता दबने से मौत हुई है। मर्ग कायम कर जांच शुरु की हैं, पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।