Bhopal News:भोपाल जिले ने मारी बाजी,ग्रामीण विकास योजनाओं में पूरे प्रदेश में अव्वल

1579

भोपाल: पंचायत एवं ग्रामीण विकास की योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में जनवरी की ग्रेडिंग के अनुसार भोपाल जिले ने बाजी मारकर प्रदेश में पहला स्थान अर्जित किया है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव ने उक्त ग्रेडिेंग जारी की है।

जारी ग्रेडिंग अनुसार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रदेश में संचालित की जाने वाली योजनायें राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन, पंचायत सेक्टर, सीएम हेल्पलाईन के क्रियान्वयन में जिला स्तर पर जनपद पंचायत की ग्रेडिंग के आधार पर माह जनवरी 2022 में भोपाल जिले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के जनपद पंचायत स्तर पर क्रियान्वयन और प्रगति प्रतिवेदन के आधार पर प्रति जिला एवं संभागवार ग्रेडिंग की जाती है जिससे शासन की योजनाओं एवं गतिविधियों का लाभ अधिक से अधिक लोगों को प्राप्त हो सके। ग्रेडिंग होने से शासन की योजनाओं को जिलेवार गति मिल सकेंगी और प्रतिस्पर्धा में प्रत्येक जिले को अच्छा कार्य करने में रूचि आयेगी। जिला अधिकारियों के उत्साहवर्धन के लिए प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रत्येक माह संचालित योजनाओं की ग्रेडिंग का परिपत्र जारी किया जाता है जिससे प्रत्येक जिले की मॉनिटरिंग होती है।

प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्री उमाकांत उमराव ने प्रदेश में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में जनवरी 2022 की प्रगति के आधार पर जिला तथा संभागवार सभी संभागायुक्त और समस्त कलेक्टर को ग्रेडिंग स्टेटस परिपत्र जारी किया हैं। प्रगति प्रतिवेदन के आधार पर ग्रेडिंग के अनुसार जिला पंचायत भोपाल प्रदेश में प्रथम स्थान पर है।