रोटरी फ्रेंडशिप एक्सचेंज के तहत कैलिफोर्निया (अमेरिका) से आए प्रतिनिधिमंडल ने किए भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन।

अतिथियों ने मंदसौर की संस्कृति और सेवा कार्यों को सराहा, रोटरी क्लब ने किया स्वागत अंतरराष्ट्रीय मित्रता का प्रतीक बना मंदसौर

242

रोटरी फ्रेंडशिप एक्सचेंज के तहत कैलिफोर्निया (अमेरिका) से आए प्रतिनिधिमंडल ने किए भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट 

मंदसौर। रोटरी फ्रेंडशिप एक्सचेंज कार्यक्रम के अंतर्गत रोटरी डिस्ट्रिक्ट 5330, कैलिफोर्निया (अमेरिका) से पधारे 10 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने मंदसौर का भ्रमण किया।

IMG 20251107 WA0170

प्रतिनिधिमंडल के साथ रोटरी मंडल 3040 के आगामी मंडलाध्यक्ष संस्कार कोठारी, दीप्ति कोठारी, यशोवर्धन कोठारी, पूर्व मंडलाध्यक्ष संजीव गुप्ता, श्रीमती अर्चना गुप्ता, राजेश मोदी का भी आगमन हुआ।

विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने अष्टमुखी भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की और मंदसौर में चल रहे कार्तिक मेले का भ्रमण किया।

रोटरी मण्डल 3040 सह मंडलाध्यक्ष श्री संजय गोठी एवं निवर्तमान रोटरी अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जैन ने बताया कि रोटरी अंतरराष्ट्रीय सेवा संगठन है ओर इसके तहत रोटरी फ्रेंडशिप एक्सचेंज कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न देशों के बीच भाषा, संस्कृति और सेवा कार्यों का आदान-प्रदान करना है। हर वर्ष इस कार्यक्रम के तहत रोटरी क्लब के कुछ सदस्य विदेश यात्रा पर जाते हैं तथा विदेश से रोटरी क्लब के कुछ सदस्य भारत भ्रमण पर आते हैं। इसी कड़ी में यह कैलिफ़ोर्निया ( अमेरिका) का प्रतिनिधिमंडल भारत यात्रा पर आया है ।

IMG 20251107 WA0169

इंटरनेशनल रोटरी प्रतिनिधिमंडल के आगमन पर श्री आर्यरक्षित सूरी जैन तीर्थ धाम मंदिर परिसर में विशेष स्वागत समारोह आयोजित किया गया, इसमें ट्रस्टी मुकेश खमेसरा ने अतिथियों का स्वागत किया।

IMG 20251107 WA0171

इसके पश्चात अष्टमुखी अद्वितीय एक पाषाण से निर्मित गुप्तकालीन प्रतिमा श्री पशुपतिनाथ महादेव के दर्शन किए मंदिर में पुजारी पंडित कैलाश चन्द्र भट्ट पंडित सुरेन्द्र आचार्य पंडित राकेश भट्ट द्वारा सभी को पूर्ण विधि विधान और वैदिक मंत्रोच्चार से भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव की पूजा कराई गई।

श्री पशुपतिनाथ मंदिर परिसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला व मेला सभापति प्रतिभा विक्रम भैरवे मेला समिति सदस्य आशीष गौड़, कमलेश सिसोदिया, श्रीमती गरिमा भाटी ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया।

IMG 20251107 WA0173

नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला ने सभी विदेशी अतिथियों को श्री पशुपतिनाथ मंदिर एवं मंदसौर नगर के इतिहास एवं पुरातत्व महत्व की जानकारी दी।

इसके बाद सभी विदेशी अतिथियों ने भागवत कथा मंडल द्वारा चल रही शिव महापुराण में सहभागिता की ओर कथाप्रवक्ता पंडित श्री रुद्रदेव त्रिपाठी एवं मालवा स्वामी पंडित श्री कृष्ण वल्लभ शास्त्री से आशीर्वाद प्राप्त किया ।

कथा सभागार में रोटरी क्लब मंदसौर द्वारा सभी विदेशी अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप ने भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव की तस्वीर भेंट की ।

यूएसए कैलिफ़ोर्निया रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 5330 के प्रतिनिधि मण्डल में जान स्पीट्ज , जॉयस कूक , गैल सिकन्स , एम जे लेटन , अनु सैनी आदि शामिल रहे ।

अपने ग्रुप एक्सचेंज कार्यक्रम में मंदसौर पहुंचे अमेरिकी रोटरी क्लब सदस्यों ने मंदसौर क्लब के स्वागत सत्कार और सम्मान की सराहना की और मालवी संस्कृति और भोजन के साथ स्थानीय लोगों के अच्छे व्यवहार को भी श्रेष्ठ निरूपित किया ।

उल्लेखनीय है कि विदेशी अतिथियों ने मंदसौर प्रवास पर रोटरी क्लब के सदस्यों के निवास पर ही ठहराया गया ताकि परस्पर संपर्क और परिवारों से जुड़ कर एक दूसरे को जाने और समझें। मंदसौर के बाद यह प्रतिनिधि मंडल चितौड़गढ़ उदयपुर राजस्थान भी जायेगा ।

रोटरी क्लब मन्दसौर के इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य श्री पशुपतिनाथ महादेव एवं मंदसौर नगर की ऐतिहासिक ,पुरातात्विक,आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना था।

कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सहायक मंडलाध्यक्ष संजय गोठी, सचिव कपिल भंडारी, पूर्व अध्यक्षगण दिनेश जैन, राधेश्याम झंवर, शरद गांधी, दिनेश रांका, सुरेंद्र जैन (योग गुरु), सदस्यगण संजय जैन, अजय नागौरी, रोहित छाबड़ा, विनय अग्रवाल, प्रेमेंद्र चौरड़िया आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम में रोटरी प्रार्थना का वाचन पूर्व अध्यक्ष, प्रवीण उकावत ने किया, संचालन सचिव कपिल भंडारी ने किया व आभार कोषाध्यक्ष संजय जैन ने माना।