एकजुट हो साहस से लड़ना होगा,सरकार कांग्रेस की बनेगी,कम मतों से हार रही पार्टी,पचमढ़ी में बोले राहुल गांधी

1135

एकजुट हो साहस से लड़ना होगा,सरकार कांग्रेस की बनेगी,कम मतों से हार रही पार्टी,पचमढ़ी में बोले राहुल गांधी

चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट

पचमढ़ी। पचमढ़ी में कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की बैठक में राहुल गांधी ने दो टूक कहा कि “मध्यप्रदेश में कांग्रेस बहुत कम मतों से हार रही है। अब सबको हिम्मत और एकजुटता से लड़ना होगा, सरकार कांग्रेस की ही बनेगी।” उन्होंने प्रदेश पदाधिकारियों से कहा कि “जिला अध्यक्षों को पूर्ण सहयोग सहित उनका साथ दो और समन्वय से काम करो।

राहुल गांधी ने जिला अध्यक्षों को नसीहत भी दी कि वे जमीन पर सक्रिय रहकर जमीन से जुड़े रहें, जनता से सीधा जुड़ाव बनाए रखें। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र को कमजोर कर रही है और जनता का विश्वास संगठन को मजबूत करके ही जीता जा सकता है।

राहुल गांधी ने पार्टी के ‘संगठन सृजन अभियान’ को मिशन 2028 की रीढ़ बताते हुए कहा कि कांग्रेस को जमीनी स्तर तक सशक्त बनाना बहुत जरूरी है। इस दौरान दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी को “जीत का ब्लू प्रिंट” सौंपा, जिसमें बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने की रणनीति दी गई है। उन्होंने कहा कि “एकला चलो की जगह आम सहमति बनाकर फैसले लेने होंगे।” वहीं, जीतू पटवारी ने सभी वरिष्ठ नेताओं से सहयोग की अपील की।

राहुल गांधी ने जमीन पर बैठे जिला अध्यक्षों के बीच बैठकर और फिर उनके मध्य घेरे में वहीं जमीन पर खड़े होकर माइक से उनसे बहुत करीब जाकर उनसे संवाद किया और कहा कि “कांग्रेस की ताकत कार्यकर्ताओं में है। हमें नीचे के स्तर तक संगठन को मजबूत करना है और जनता की आवाज बनना है।”

शिविर के एक सत्र में जिला अध्यक्षों के परिवारों ने भी हिस्सा लिया। राहुल गांधी ने उनके साथ रात्रि भोज किया, जिसमें तंदूरी रोटी, मक्के की रोटी, सरसों का साग,गुड़ और खासकर भारतीय चूल्हे पर बनी रोटियों का स्थानीय स्वाद परोसा गया। ग्वालियर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र यादव के परिवार ने युवाओं और महिलाओं की समस्याओं पर सवाल रखे, जबकि बैतूल जिलाध्यक्ष की पत्नी दीपाली निलय डागा राहुल गांधी को कांग्रेस शासनकाल की उपलब्धियों पर आधारित एक पेंटिंग भेंट करने पहुंचीं।

IMG 20251109 WA0030

इसके पूर्व पचमढ़ी पहुंचने से पहले ही राहुल गांधी ने आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने श्योपुर के विजयपुर में बच्चों के रद्दी पर मिड-डे मील खाते हुए वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि जिनके सपनों पर देश का भविष्य टिका है,आज उनको इज्जत की थाली तक नसीब नहीं है। बीजेपी सरकार ने बच्चों की थाली तक चुरा ली। राहुल गांधी ने कहा कि ” प्रदेश में 20 साल से ज्यादा समय से भाजपा की सरकार है पर बच्चों की थाली तक चुरा ली गई है। उनका विकास एक छलावा है।

बैठक के दौरान प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी को लेकर कमलेश्वर पटेल के बयान का मुद्दा भी उठा। उन्होंने राहुल गांधी के सामने स्पष्ट किया कि “मैंने जो कहा, वह पार्टी हित में था, किसी को नाराज करने के लिए नहीं था। ज्ञात रहे कि श्री पटेल ने संगठन सृजन अभियान को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की नाराजगी के बाद कहा था कि प्रभारी का काम समन्वय बनाना होता है न कि खुद पार्टी बनना। दो दिवसीय प्रवास के दौरान राहुल गांधी ने प्रदेश के सीनियर नेताओं से पहले संवाद किया तथा आगामी

IMG 20251109 WA0031

विधानसभा चुनाव 2028 के लिए पार्टी की रणनीति और संगठन सुदृढ़ीकरण योजना पर चर्चा की। राहुल गांधी दोपहर करीब 3:30 बजे हेलीकॉप्टर से पचमढ़ी पहुंचे और सीधे होटल हाईलैंड पहुंचे। यहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, डॉ. गोविंद सिंह,अजय सिंह और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी के साथ लंबी बैठक की। इस बैठक में पार्टी के भीतर गुटबाजी के मुद्दे पर भी चर्चा हुई, जहां सभी नेताओं ने आपसी मतभेद भूलकर एकजुटता के साथ लड़ने का संकल्प लिया। बैठक के बाद अजय सिंह ने मीडिया को बताया कि राहुल जी ने सबके समन्वय पर जोर दिया।

उधर भाजपा खेमे से बिहार विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पचमढ़ी दौरे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने तीखा तंज कसा है. सीएम मोहन यादव ने कहा कि जब पूरा बिहार चुनावी माहौल में डूबा है, तब राहुल गांधी प्रचार छोड़कर मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में छुट्टियां मना रहे हैं.बांका जिले की बेलहर विधानसभा सीट पर जेडीयू प्रत्याशी मनोज यादव के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में यादव ने कहा, “बड़े दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ता है कि राहुल गांधी को समझ ही नहीं आता कि चुनाव होता कैसे है. मैं मध्य प्रदेश से आया हूं और अपने प्रत्याशी के लिए चुनाव की बात कर रहा हूं, जबकि कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी बिहार की जगह पचमढ़ी में छुट्टियां मना रहे हैं. यहां बिहार में घोड़ी और बाराती तैयार हैं पर दूल्हा गायब है। बाप रे बाप, ऐसा कभी होता है क्या?”