
चमत्कारी काला-गोरा भेरू को छप्पन भोग लगाकर की महाआरती, सैकड़ों की संख्या में भंडारे में उमड़े श्रद्धालु!
Ratlam : शहर की धोलावाड़ रोड स्थित अतिप्राचीन तथा सिद्ध स्थल काला, गौरा भेरुनाथ मंदिर पर अन्नकूट महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।
चमत्कारी इन काला-गौरा भेरूजी पर श्रृद्धालुओं की बहुत आस्था हैं और यहां जो भी दुखियारा अपनी समस्या को लेकर यहां प्रार्थना करता हैं उसे भेरुजी अवश्य पूर्ण करते हैं। इन भेरुजी की सेवा में शहर के कई प्रतिष्ठित समाजसेवी जुटे रहते हैं और उनकी इन भेरुजी में अगाध श्रद्धा, आस्था और समर्पण हैं कार्तिक पूर्णिमा को यहां छप्पन प्रकार के पकवान बनाकर भोग लगाकर (अन्नकूट), महाआरती की गई जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर भोजन प्रसादी ग्रहण की।

बता दें कि यह चमत्कारी स्थान शहर से 5 किमी दूर स्थित हैं जहां विशेष सजावट कर छप्पन प्रकार के व्यंजनों के भोग लगाया जाता हैं। फीर महाआरती की जाती हैं बाद भोजन प्रसादी भंडारे में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। हर साल की तरह इस बार भी यहां कार्तिक माह के अवसर पर अखंड रामायण पाठ का आयोजन भी किया जाता हैं जो आज तक अनवरत जारी है। सुबह-सुबह काला-गौरा भेरूजी को तेलांग अभिषेक और माता रानी के श्रंगार के साथ आरती की जाती हैं। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दोपहर 1 बजे समिति के गुरुजी लाला भय्या के सानिध्य में हवन और भेरूजी के समक्ष छप्पन प्रकार के व्यंजनों की विशेष सजावट के साथ भोग लगाकर महाआरती की गई। महाआरती में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लेकर अन्नकूट भोजन प्रसादी का लाभ लिया। शाम से शुरू हुए भंडारे में देर रात तक भक्तों की भीड़ रही।
अन्नकूट महोत्सव एवं धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में समिति सदस्य जिन्होंने तन-मन-धन से सहयोग प्रदान किया जिनमें मुख्य रूप से मन्नालाल पाटीदार, कमल पाटीदार, दिनेश पटेल, जगदीश सिंह चंद्रावत, मनीष, विजय चोपड़ा, संतोष सिसोदिया (मावावाला) गोपाल सिंह चंद्रावत, गिरी मोहनलाल धाकड़, नन्दू धाकड़ आदि का विशेष सहयोग रहा!





