देवास में छात्राओं ने रोका मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का काफिला,मंत्री संदलपुर छात्रावास पहुंचे और निरीक्षण किया

192

देवास में छात्राओं ने रोका मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का काफिला,मंत्री संदलपुर छात्रावास पहुंचे और निरीक्षण किया

देवास जिले के संदलपुर में कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की छात्राओं ने मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का काफिला रोककर भोजन व सफाई में अनियमितताओं की शिकायत की। मंत्री ने खुद छात्रावास का निरीक्षण कर खामियां पाईं और कलेक्टर को सात दिन में सुधार के सख्त निर्देश दिए।

खातेगांव। क्षेत्र के ग्राम संदलपुर के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की कुछ छात्राओं ने छात्रावास वार्डन और वहां पर व्याप्त अव्यस्थाओं से परेशान होकर शनिवार शाम को क्षेत्र के दौरे पर आए राज्यमंत्री लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल का काफिला रोक लिया। छात्राओं ने परेशानी बताई, इसके बाद स्वास्थ मंत्री बालिकाओं को साथ लेकर संदलपुर छात्रावास पहुंचे और निरीक्षण किया। वहीं से कलेक्टर ऋतुराज सिंह को फोन पर पूरे मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।

Dewas News: छात्रावास की बालिकाओं ने रोका स्वास्थ्य मंत्री का काफिला

शिकायत लेकर पहुंची थी खातेगांव, छुट्टी होने की वजह से वापस लौट रही थीं-
  • छात्रावास की बालिकाएं वहां की वार्डन के खराब व्यवहार व छात्रावास में व्याप्त विभिन्न प्रकार समस्याओं की शिकायत का आवेदन लेकर एसडीएम कार्यालय खातेगांव पहुंची थीं लेकिन अवकाश होने की वजह से वहां कोई नहीं मिला।

छात्राओं ने मौके पर ही मंत्री को अपने टिफिन दिखाए जिनमें पानी जैसी दाल, बिना मसाले की सब्जी और अधपकी रोटियां थीं। मंत्री पटेल ने छात्राओं की बातें ध्यान से सुनीं और तुरंत उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा,“बच्चियों की समस्याएं मेरी प्राथमिकता हैं।” इसके बाद उन्होंने छात्राओं को अपनी गाड़ी में बैठाया और खुद उनके साथ छात्रावास पहुंचे।

  • छात्रावास की बालिकाएं वहां की वार्डन के खराब व्यवहार व छात्रावास में व्याप्त विभिन्न प्रकार समस्याओं की शिकायत का आवेदन लेकर एसडीएम कार्यालय खातेगांव पहुंची थीं लेकिन अवकाश होने की वजह से वहां कोई नहीं मिला।
  • इसके बाद बालिकाएं वहां से थाने पहुंचीं और थाना प्रभारी विक्रांत झांझोट को आवेदन देने लगीं। थाना प्रभारी ने बालिकाओं को समझाया कि आवेदन कलेक्टर महोदय के नाम का है, इसे एसडीएम कार्यालय में देना चाहिए लेकिन आज अवकाश है।
  • छात्रावास पहुंचकर मंत्री पटेल ने रसोईघर, भोजन सामग्री, कमरों और सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई बड़ी खामियां सामने आईं। भोजन की गुणवत्ता बेहद खराब पाई गई, कुछ कैमरे बंद थे और हॉस्टल की सफाई भी संतोषजनक नहीं थी। इस स्थिति को देखकर मंत्री नाराज हुए और मौके से ही कलेक्टर को फोन लगाकर सख्त निर्देश दिए कि सात दिनों के भीतर छात्रावास की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएं।