Bulldozer Action on Silencers : अमानक, मोडिफाइड साइलेंसरो पर चला बुलडोजर!

जानिए क्या हैं पूरा मामला?

599

Bulldozer Action on Silencers : अमानक, मोडिफाइड साइलेंसरो पर चला बुलडोजर!

Ratlam : एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा शहर में ध्वनि प्रदूषण एवं यातायात व्यवस्था को प्रभावित करने वाले अमानक एवं पटाखेदार साइलेंसर लगे दोपहिया वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान 100 से अधिक वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए लगभग ₹28 हजार रुपए का समन शुल्क वसूला गया। साथ ही पुलिस द्वारा 100 अमानक मोडिफाइड पटाखे की आवाज निकलने वाले वाहनों के साइलेंसर एवं 25 तेज आवाज वाले एनाउंसर माइक/चोगा जब्त किए गए। पुलिस द्वारा उक्त जब्त साइलेंसर एवं माइक उपकरणों को विधिवत प्रक्रिया के तहत रोलर चलाकर नष्ट किया गया। यह कार्रवाई सड़क सुरक्षा एवं ध्वनि प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए की गई है।

IMG 20251109 WA0182

डीएसपी (यातायात) आनंद स्वरूप सोनी, थाना प्रभारी यातायात राजशेखर वर्मा, सूबेदार अनोखीलाल परमार, यातायात प्रभारी जावरा श्रीमती मोनिका सिंह चौहान, सहायक उप-निरीक्षक सर्वेश द्विवेदी, प्रधान आरक्षक धीरेंद्र दीक्षित, प्रधान आरक्षक नरेंद्र चौरे, आरक्षक भगत सिंह एवं सैनिक विजय गोमे की भूमिका रही।रतलाम पुलिस द्वारा नागरिकों से अपील की जाती है कि अमानक साइलेंसर एवं तेज आवाज वाले उपकरणों का उपयोग न करें, यातायात नियमों का पालन करें एवं सुरक्षित तथा शांतिपूर्ण यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें!