
शादी के 10 महीने बाद इंजीनियर ने फांसी लगाई
भोपाल: कोलार इलाके में कल शाम शादी के दस महीने बाद एक निजी कंपनी के इंजीनियर ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। एएसआई सुनील त्रिपाठी के मुताबिक राजहर्ष कॉलोनी निवासी रोहित कुमार पुत्र मुन्नालाल (25) एक निजी कंपनी में इंजीनियर था। जबकि उसके पिता पोस्ट आफिस में बाबू हैं। वह परिवार का इकलौता बेटा था। जनवरी में उसकी शादी हुई थी।
परसों उसने अपने घर में फांसी लगा ली थी। जब परिजनों ने उसे फांसी के फंदे पर लटके हुए देखा तो उसे उतार कर बंसल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां कुछ देर बाद ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घर की तलाशी लेने पर पुलिस को किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद ही आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।




