गरीबों को न्याय दिलाने आगे आए रिटायर्ड जज और 2 Ex IPS अफसर, इंदौर में बनी ‘KTS’ लॉ फर्म

185

गरीबों को न्याय दिलाने आगे आए रिटायर्ड जज और 2 Ex IPS अफसर, इंदौर में बनी ‘KTS’ लॉ फर्म

भोपाल: गरीब और वंचित वर्ग के लोगों को न्याय दिलाने की दिशा में सेवानिवृत्त जज और सेवानिवृत्त दो आईपीएस अफसरों ने एक सराहनीय पहल शुरू की है। सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश तारकेश्वर सिंह, सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी महेंद्र सिंह सिकरवार और अनिल कुशवाह ने मिलकर इंदौर में केटीएस एडवोकेट्स एण्ड सॉल्यूशंस नाम से लीगल लॉ फर्म की स्थापना की है। यह फर्म विशेष रूप से उन जरूरतमंदों को कानूनी सहायता प्रदान करेगी जो आर्थिक अभाव के कारण इंदौर हाईकोर्ट में अपना पक्ष सही ढंग से नहीं रख पाते।

इस फर्म का औपचारिक शुभारंभ हाई कोर्ट गोवाहाटी, छत्तीसगढ़, ओडिसा के रिटायर्ड चीफ जस्टिस रमेश गर्ग और महाराज सिंह सिकरवार के हाथों हुआ। इस अवसर पर कई न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता, उद्योगपति, समाजसेवी उपस्थित रहे।

महेंद्र सिंह सिकरवार और अनिल कुशवाह दोनों ही ऐसे पुलिस अफसर रहे हैं, जिन्होंने कानून का पालन करवाने के लिए अपनी तीन दशक से ज्यादा की पुलिस सेवा में नौकरी में लगातार मेहनत की। महेंद्र सिंह सिकरवार 31 दिसंबर 2024 को रीवा रेंज के आईजी के पद से रिटायर हुए हैं। जबकि अनिल कुशवाह जबलपुर रेंज के आईजी से रिटायर हुए। दोनों ही अफसरों ने कानून की पढ़ाई भी की है। ऐसे में रिटायर होने के बाद इन्होंने हाईकोर्ट इंदौर के पूर्व प्रमुख रजिस्टार तारकेश्वर सिंह के साथ मिलकर अब लोगों को न्याय दिलाने की ओर अपना एक कदम बढ़ाया है।

महेंद्र सिंह सिकरवार और अनिल कुशवाह ने बताया कि उनकी यह लॉ फर्म सभी तरह के केस लड़ने के लिए तैयार है। जो भी हमारे पास आएंगे, उन्हें न्याय दिलाने के लिए हमारी फर्म काम करेगी। पुलिस महकमें के कर्मचारी या अफसर उनकी फर्म से संपर्क करते हैं तो उनके सर्विस मामलों के केस में भी पैरवी करेगी। आर्बिटेशन के जरिए भी वे विवादों को सुलझाने का काम उनकी फर्म करेगी। इन सब के अलावा किसी भी तरह के मामलों में जो उनकी फर्म से संपर्क करेंगे उनके हित के लिए केस लड़ेगी।