MLA Demanded Rs 4000: ई-रिक्शा से टकराई विधायक की गाड़ी, जुर्माना में विधायक ने मांग लिए 4000,हुआ हंगामा !

141

 MLA Demanded Rs 4000: ई-रिक्शा से टकराई विधायक की गाड़ी, जुर्माना मेंविधायक ने मांग लिए 4000,हुआ हंगामा !

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से एक अजब-गजब मामला सामने आया. यहां के पूरनपुर से विधायक बाबूराम पासवान की गाड़ी से एक ई-रिक्शा टकरा गया. विधायक साहब को इतना तेज गुस्सा आया कि उन्होंने चालक से 4000 रुपये मांग लिए. जब चालक ने कहा कि मैं तो गरीब हूं साहब कहां से दूंगा… तो पासवान ने कहा कि शीशा तोड़ दिया है. पता है कितना महंगा आता है. पैसा तो देना पड़ेगा. धीरे-धीरे मामूली हादसा हंगामे में बदल गया. अंत में पुलिस को पूरे मामले में एंट्री लेनी पड़ी और हंगामा शांत कराया.
मामला शाहजहांपुर जिले के खुटार थाना क्षेत्र स्थित आसाम हाईवे तिकुनिया चौराहे का है. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि शाम करीब 6.30 बजे लखीमपुर खीरी के छत्रपाल अपना ई-रिक्शा लेकर तिकुनिया चौराहे पर खड़े थे. तभी तेज रफ्तार से आ रही भाजपा विधायक बाबूराम पासवान की स्कॉर्पियो ई-रिक्शा से टकरा गई. इस टक्कर से विधायक की कार का इंडिकेटर टूट गया. इसके बाद ड्राइवर ने कार रोक दी और विधायक ई-रिक्शा चालक पर गुस्सा होने लगे. ई-रिक्शा चालक से 4000 का जुर्माना मांगने लगे. जब चालक ने कहा कि मेरी गलती नहीं है. इस पर विधायक गुस्से से लाल पीले हो गए.

उन्होंने चालक को धमकाना शुरू कर दिया कि शीशा महंगा है. पैसा तो देना पड़ेगा. इसपर ई-रिक्शा चालक ने कहा-साहब, गरीब हूं कहा से दूंगा. मगर, विधायक पैसा मांगने पर अड़ गए. हंगामा देख आस-पास लोगों की भीड़ जमा हो गई. विधायक के न मानने पर लोग विरोध करने लगे. ई-रिक्शा चालक के पक्ष में खड़े होकर उसे छोड़ने का आग्रह किया. जब विधायक अपनी मांग पर अड़े रहे, तो लोगों ने विधायक के रवैये का विरोध करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया.