
गर्भवती मॉडल खुशबू वर्मा के साथ शोषण करने का शक, स्लाइड सैंपलिंग कराएगी पुलिस
भोपाल: राजधानी की मॉडल खुशबू वर्मा की मौत के मामले में पुलिस को शक है कि गर्भवति होने के बावजूद उसका शोषण किया गया है। जिस कारण उसकी गर्भाशय नली पंक्चर हो गई और बच्चेदानी की नली भी फट गई थी। परिजनों ने भी पुलिस के सामने कासिम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसलिए अब पुलिस स्लाइड सैंम्पिलिंग कराने की तैयारी कर रही है। जिससे पूरे मामले का खुलासा हो सके। साथ ही पुलिस कासिम से उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का अनुमान है कि फुल पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो सकेगी। पुलिस के मुताबिक 28 वर्षीय मॉडल खुशबू वर्मा मंडी बामोरा की रहने वाली थी। कल वह उज्जैन से भोपाल लौट रही थी, तभी बस में तबियत खराब होने पर उसका पे्रमी कासिम उसे लेकर अस्पताल पहुंचा था, जहां उसकी मौत हो गई थी। कासिम और मॉडल खुशबू डेढ़ साल से लिव-इन रिलेशनशिप में थे। कासिम ने पुलिस के सामने खुद को निर्दोष बताया है। उसके खिलाफ शराब तस्करी का एक केस लटेरी में दर्ज है।
*अभी कासिम को क्लीन चिट नहीं*
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अभी तक पुलिस ने कासिम को क्लीन चिट नहीं दी गई है। क्योंकि पुलिस लव जिहाद वाले एंगल पर भी अपनी जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि फुल पीएम में उसकी मौत की वजह का पता चल जाएगा। साथ अभी तक परिजनों ने भी अपने बयान दर्ज नहीं कराए हैं। इसलिए कासिम से भी पूछताछ चल रही है। जल्द ही परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।




