CG Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी और उत्तर से आ रही ठंडी हवाओं ने छत्तीसगढ़ में सर्दी बढ़ाई 

247

CG Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी और उत्तर से आ रही ठंडी हवाओं ने छत्तीसगढ़ में सर्दी बढ़ाई 

रायपुर: पहाड़ों पर बर्फबारी और उत्तर से आ रही ठंडी हवाओं ने छत्तीसगढ़ में सर्दी बढ़ा दी है। राज्य के उत्तरी हिस्सों में शीतलहर चल रही है। मैनपाट में घास पर ओस की बूंदें जमकर बर्फ बन गई है। यहां न्यूनतम तापमान 4 डिग्री पहुंच गया है। पाला पड़ने सूर्यअस्त होने के बाद सड़कों पर विजिबिलिटी कम हो गई है। अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 8.6°C दर्ज किया गया।मैदानी इलाकों में दुर्ग सबसे ठंडा

मैदानी इलाकों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में दुर्ग सबसे ठंडा बना हुआ है। यहां सर्द हवाओं के कारण रात का तापमान सामान्य से 7 डिग्री कम होकर 10°.2C पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिनों तक उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। फिलहाल मौसम शुष्क बना रहेगा।