
Viral Video: चिता के पास DJ पर लड़की मरनेवाले की अंतिम इच्छा के लिए डांस कर रही !
इच्छाएं भी अजीबोगरीब होती हैं , एक तरफ चिता जल रहीं। दूसरी तरफ नृत्य। यह आज का समाज है। आज की पीढ़ी है। आज का युग है। यह कलियुग है। मरने वाले की अंतिम इच्छा रही हों। एक ऐसा चौंकाने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां एक लड़की चिता के सामने डीजे पर डांस कर रही है. लोग इस वीडियो पर हैरानी जता रहे हैं.
चिता के सामने जमकर नाची लड़की
एक तरफ चिता जल रहीं। दूसरी तरफ नृत्य। यह आज का समाज है। आज की पीढ़ी है। आज का युग है। यह कलियुग है। मरने वाले की अंतिम इच्छा रही हों। pic.twitter.com/NktDX5BcVj
— Arvind Sharma (@sarviind) November 10, 2025
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तरफ चिता जल रही है और दूसरी तरफ नाच-गाना चल रहा है. वहां मौजूद कुछ लोग तालियां बजा रहे हैं, जबकि एक लड़की बिना किसी झिझक के नाचती हुई दिखाई दे रही है. आसपास चार-पांच लोग खड़े होकर उसका डांस देख रहे हैं, जैसे किसी शादी या पार्टी में मौजूद हों. इस पूरे दृश्य को देखकर कोई भी इंसान यह सोचने पर मजबूर हो जाए कि आखिर इंसानियत इतनी बदल कैसे गई.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चिता की लपटें जल रही हैं और उसी के सामने तेज आवाज में म्यूजिक बजाया जा रहा है. एक लड़की गाने पर थिरकती नजर आती है और बाकी लोग हंसते हुए उसका नाच देखते हैं. बताया जा रहा है कि वहां मौजूद किसी शख्स ने यह पूरी घटना अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली और सोशल मीडिया पर डाल दी. कुछ ही घंटों में यह वीडियो वायरल हो गया और लोगों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी.
Video viral Porn Stunt: लखनऊ के शहीद पथ पर चलती कार से बाहर झांकते लड़की ने कपड़े उतारे




