CM Shivraj InUjjain: महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित “दीपोत्सव 2022” की ली जानकारी

क्षिप्रा घाट पर 12 लाख दीए लगाकर बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड

1283
CM Shivraj InUjjain: महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित "दीपोत्सव 2022" की ली जानकारी

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

Ujjain: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज उज्जैन पहुंचते ही त्रिवेणी के ऑडिटोरियम में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से महाशिवरात्रि पर्व पर उज्जैन में होने वाले “दीपोत्सव 2022” कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त की ।

कलेक्टर आशीष सिंह ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि प्रति 200 दियो को प्रज्वलित करने के लिए दो व्यक्ति लगाए जाएंगे । दीपोत्सव को लेकर लगातार प्रशासन द्वारा बैठके की जा रही है । स्थानीय लोगों में भी काफी उत्साह है। सभी सामाजिक संगठन भी बढ़-चढ़कर दीपोत्सव में अपनी ओर से विशेष सहयोग कर रहे हैं ।

कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा जानकारी दी गई कि प्रमुख घाटों के अलावा व्यवसायीक क्षेत्रों में भी दीपोत्सव के तहत दिए लगाए जाएंगे ।क्षिप्रा घाट पर लगभग 12 लाख दीए लगाए जाएंगे और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा । मुख्यमंत्री चौहान ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन पर प्रसन्नता जाहिर की ।

उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से दीपोत्सव पर भगवान महाकालेश्वर की नगरी की अद्भुत छटा होगी । इस दौरान मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा मंत्री गोपाल भार्गव, मंत्री डॉ मोहन यादव, विधायक पारस जैन, सांसद अनिल फिरोजिया, संत उमेश नाथ महाराज महंत रामेश्वर दास, संत आचार्य शेखर महाराज, पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया, विधायक बहादुर सिंह चौहान, पूर्व सांसद डॉ चिंतामणि मालवीय , जगदीश अग्रवाल, सतीश मालवीय, ओम जैन, विशाल राजोरिया, संभागायुक्त संदीप यादव, आई जी, डीआईजी, कलेक्टर आशीष सिंह पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल सहित अन्य गणमान्य नागरिक और अधिकारी गण मौजूद थे ।