Porwal Appointed Chairman : युवा उद्योगपति वरुण पोरवाल मध्य प्रदेश एमेच्योर कराटे एसोसिएशन के चेयरमैन नियुक्त!

विभिन्न जिलों में आत्मरक्षा शिविर आयोजित करवाते हुए प्रदेश की हजारों बालिकाओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण: वरूण पोरवाल

451

Porwal Appointed Chairman : युवा उद्योगपति वरुण पोरवाल मध्य प्रदेश एमेच्योर कराटे एसोसिएशन के चेयरमैन नियुक्त!

ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर एवं पूर्व हेल्थ क्वीन पूजा चोपड़ा ने सौंपा नियुक्ति-पत्र!

Ratlam : मध्यप्रदेश एमेच्योर कराटे एसोसिएशन, प्रदेश की एकमात्र कराटे एसोसिएशन जो कि राष्ट्रीय कराटे महासंघ (कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया) से मान्यता प्राप्त हैं जिसके तत्वावधान में ग्वालियर में आयोजित राष्ट्रीय कराटे प्रतिस्पर्धा में शहर के युवा उद्योगपति वरुण पोरवाल को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमनसिंह तोमर की उपस्थिति में नियुक्ति-पत्र प्रदान किया गया। ऊर्जा मंत्री प्रद्युमनसिंह तोमर ने पोरवाल को नियुक्ति-पत्र प्रदान कर चेयरमैन बनने पर बधाई देते हुए संगठन को यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया एवं खेलों के महत्व को बताया। उद्योगपति एवं चेयरमैन वरुण पोरवाल ने कहा कि चेयरमैन पद बहुत बड़ी जवाबदारी का पद हैं मैं इसका पूर्ण रूप से निर्वाह कर कराटे के प्रति प्रदेश के हर जिले एवं तहसील स्तर पर प्रतिस्पर्धा आयोजित कर समाज में जागरूकता लाने में कोई कमी नहीं रखुंगा। साथ ही मुख्य रूप से प्रदेश भर में वैश्य समाज एवं अन्य समाज की बालिकाओं की आत्मरक्षा हेतु तीन दिन के प्रशिक्षण शिविर सभी जिलों में आयोजित किए जाएंगे जिससे कि हमारे प्रदेश की बालिकाएं अपनी आत्मरक्षा करने में सक्षम बन सके।

WhatsApp Image 2025 11 13 at 1.26.46 PM

वरूण पोरवाल के चेयरमैन पद पर नियुक्त होने पर प्रदेश एवं शहर के कई औद्योगिक एवं सामाजिक संगठनों ने बधाई संदेश प्रेषित किए, पोरवाल को प्रादेशिक स्तर पर नियुक्ति मिलने पर वैश्य फैडरेशन के मीडिया प्रभारी रमेश सोनी ने बताया कि नियुक्ति पर रतलाम तथा प्रदेशभर के वैश्यजनों में उमंग, उत्साह व्याप्त हैं साथ ही अंतरराष्ट्रीय वैश्य फैडरेशन के सदस्यों ने शुभकामनाएं, बधाईयां देते हुए उनके उपलब्धि भरें कार्यकाल के लिए मंगलकामनाएं दी। साथ ही अंतराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन मध्यप्रदेश द्वारा वैश्य समाज की 50 हजार से अधिक बालिकाओं को आत्मरक्षा शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि पूर्व हेल्थ क्वीन एवं सोशियो एंटरप्रेन्योर पूजा चोपड़ा एवं कराटे एसोसिएशन अध्यक्ष जयदेव शर्मा, सचिव पारितोष शर्मा, उपाध्यक्ष नीतू शर्मा , आराधना मालवीय आदि पदाधिकारी भी मौजूद थे!

WhatsApp Image 2025 11 13 at 1.26.45 PM