
श्वान को गोली मारी – गंभीर घायल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज़ किया
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर। नगर के खानपुरा क्षेत्र स्थित बाकड़ी फार्म पर एक पालतू श्वान को एक व्यक्ति द्वारा गोली मारने की घटना सामने आई है।
क्षेत्र के लोगों की शिकायत पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर आरोपी अनवर अजमेरी को गिरफ्तार किया और बंदूक जप्त की है। बताया गया है कि पोल्ट्री फार्म पर कुत्ते ने मुर्गे मुर्गी के बच्चों को खाया था इससे क्रोधित होकर आरोपी ने पालतू पशु श्वान को बंदूक से गोली मारकर घायल कर दिया। इसके कारण आसपास आक्रोश हो गया। पुलिस ने एफ आई आर दर्ज़ कर आरोपी अनवर अजमेरी को गिरफ्तार कर उपयोग की गई लायसेंसी बंदूक जप्त की है।

इस घटना की निंदा करते हुए और चिंता व्यक्त करते हुए मन्दसौर के पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया कहा कि यह अत्यंत निंदनीय है और हिंसा की प्रवृत्ति की परिचायक है।
श्री सिसोदिया ने कहा कि पोल्ट्री फार्म पर मुर्गा-मुर्गी श्वान द्वारा खा लिए जाने से गुस्साकर आरोपी द्वारा लाइसेंसी बंदूक से फायर किया गया। लाइसेंसी बंदूक आत्मरक्षा के लिए दी जाती है, ना कि हिंसा के लिए।

श्री सिसोदिया ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि ऐसे व्यक्ति का बंदूक लाइसेंस निरस्त किया जाए, अन्यथा ऐसा व्यक्ति कभी भी किसी के जीवन को संकट में डाल सकता है।
इधर घायल पालतू श्वान का उपचार किया जा रहा है।





