डिप्टी सीएम के पीए से मोबाइल छीनने वाले बदमाश पकड़ाए

246
Sex Racket and Murder देह व्यापार गैंग (सेक्स रैकेट) की मुख्य सरगना 23 साल की महक यादव

डिप्टी सीएम के पीए से मोबाइल छीनने वाले बदमाश पकड़ाए

भोपाल. राजधानी में कल रात डिप्टी सीएम के पीए का मोबाइल फोन छीनने वाले बाइक सवार बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया। साथ ही पुलिस ने उनके कब्जे से मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है।

बताया जाता है कि सीसीटीवी कैमरे से मिले फुटेज के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक सुधीर दुबे डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के पीए हैं। कल रात मोबाइल पर बात करते हुए जेपी अस्पताल के आसपास टहल रहे थे।

इस दौरान रात करीब साढे आठ बजे बाइक सवार बदमाश उनके हाथ से मोबाइल झपट कर फरार हो गए थे। सुधीर दुबे की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।

रात में ही पुलिस को सीसीटीवी कैमरों के फुटेज मिल गए हैं। जिसके आधार पर पुलिस को गाड़ी को ट्रेस कर लिया। साथ ही पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें भी पकड़ लिया और मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया। पुलिस का कहना है शाम तक पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।