
Delhi-Mumbai Expressway Accident: तेज गति से चल रही कार खाई में गिरी, 5 लोगों की मौत!
Ratlam : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह 8 बजे एक गंभीर दुर्धटना हो गई थी। जिले के रावटी क्षेत्र में माही नदी के पास महाराष्ट्र पासिंग कार क्रमांक MH 03 EL 1388 बेकाबू होकर खाई में उतर गई थी। जिससे कार में सवार 5 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। घटना में 70 साल के वृद्ध और 15 साल के बच्चे की भी मौत हो गई है।

दुर्घटना इतनी भयावह थी की कार से शव लटकते हुए दिखाई दे रहें थे। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची मौके पर पहुंची थी और शवों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया था जहां उनका पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

इन लोगों की हुई मौत!
दानिश (15) पिता उस्मान चौधरी निवासी वड़ोदरा, दुर्गेश प्रसाद (35), गुलाम रसूल (70) पिता इशाक चौधरी, खालिस (40) पिता गुलाम रसूल चौधरी एवं गुलाम मोहिद्दीन। सूचना मिलने पर एएसपी राकेश खाखा, ग्रामीण एसडीपीओ किशोर पाटनवाला, सैलाना एसडीएम तरुण जैन, रावटी थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गड़रिया सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गए थे।

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना इतनी गंभीर थी की कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना पर आसपास के ग्रामीण भी काफी संख्या मौके पहुंचे थे और पुलिस की सहायता करने में जुट गए थे फिलहाल पुलिस मृतकों की पूर्ण रूप शिनाख्त करने में जुटी है!





