भोपाल. प्रदेश की चार नगर परिषदों का कार्यकाल पूरा हो गया है। अब यहां कलेक्टर और तहसीलदारों को प्रशासक बनाया गया है। नये चुनाव होने तक ये प्रशासक यहां की जिम्मेदारी निभाएंगे।
हरदा जिले की नगर पालिका परिषद हरदा का कार्यकाल तीन फरवरी को समाप्त हो गया है। यहां कलेक्टर को प्रशासक नियुक्त किया गया है।
नगर परिषद अमरकंटक का कार्यकाल 30 जनवरी को पूरा हो चुका है। इसी तरह अनूपपुर जिले की पसान नगर पालिका का कार्यकाल 13 फरवरी को पूरा हो गया है।
धार जिले की मांडव नगर परिषद का कार्यकाल 5 फरवरी को पूरा हो चुका है। इन तीनों ही नगर परिषद और नगरपालिकाओं में तहसीलदार को प्रशासक बनाने के लिए जिला कलेक्टर को अधिकृत किया गया है।
नगरीय प्रशासन विभाग ने इन चारों निकायों में निर्वाचित परिषद पदाधिकारियों का कार्यकाल पूरा होंने के बाद नये चुनाव पूरे नहीं होंने तक प्रशासक की नियुक्तियां करने का निर्णय लिया है।
हरदा में कलेक्टर प्रशासक बनाए गए है जबकि तीन अन्य परिषदों और पालिका में कलेक्टर तहसीलदार तैनात करेंगे। ये अगले आम चुनाव होंने और नवीन परिषद के कार्यभार ग्रहण करने तक प्रशासक की सभी शक्तियों का इस्तेमाल करेंगे और कर्त्तव्यों का पालन करेंगे।
इसी तरह मंदसौर जिले की नगर परिषद् गरोठ में तहसीलदार गरोठ को प्रशासक नियुक्त किया गया है।