
Dewas: ट्रेन गुजरने से मकान में हुआ कंपन, छज्जा गिरने से
सेवानिवृत्त DSP की मौत!
देवास में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। विजयनगर क्षेत्र में मकान का छज्जा गिरने से सेवानिवृत्त डीएसपी हिम्मत सिंह राणा की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना होली ट्रिनिटी स्कूल के पास उस समय हुई, जब राणा अपने घर के गेट के पास कुर्सी पर बैठे अखबार पढ़ रहे थे। अचानक ऊपर से छज्जा टूटकर नीचे गिर पड़ा और वे मलबे के नीचे दब गए।
घटना की सूचना पर कलेक्टर ऋतुराज सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। एएसपी भदौरिया ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मकान का पुराना हिस्सा अचानक गिरने की बात सामने आई है, हालांकि निर्माण संबंधी किसी तकनीकी कमी या अन्य कारण की जांच की जा रही है।
स्थानीय निवासी दिग्विजय सिंह झाला ने बताया कि हादसा पूरी तरह छज्जा गिरने से हुआ। मकान हाउसिंग बोर्ड का था और यह कई साल पुराना था। राणा अपने परिजनों के साथ वहीं रहते थे।
हादसे की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। एडिशनल एसपी जयवीर भदौरिया, सीएसपी एच एन बाथम और सिविल लाइन टीआई हितेश पाटिल तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया। फिलहाल मौके पर पंचनामा कार्रवाई जारी है और हादसे के सही कारणों की जांच की जा रही है।





