
Warden suspended: काबरीसेल कट्ठीवाड़ा छात्रावास में बच्ची की मौत
प्रेम गुप्ता की रिपोर्ट
कट्ठीवाड़ा-अलीराजपुर: जनजातीय गौरव दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अलीराजपुर में मौजूद थे, वहीं दूसरी ओर काबरीसेल कन्या आश्रम छात्रावास में कक्षा 2 की छात्रा कृतिका बघेल की संदिग्ध मौत के बाद छात्रावास वार्डन को तत्काल निलंबित कर दिया गया।
▫️एसडीएम तपिश पांडे ने मौके पर पहुंचकर बीईओ को हटाने के निर्देश, सहायक आयुक्त को विभागीय कार्रवाई का प्रस्ताव भेजने और परिवार को तत्काल आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराने की बात कही।

▫️SDM ने कहा- मुख्यमंत्री से भी विशेष सहायता दिलाई जाएगी।
▫️अलीराजपुर में राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस, वहीं आश्रम में मासूम ने दम तोड़ा
▫️अधिकारी नदारद, आश्रम में ताले, परिजन अकेले रोते मिले। विधायक ने कड़ी कार्रवाई की मांग की
▫️जनजातीय गौरव दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अलीराजपुर में मौजूद थे और पूरे जिले में उत्सव का माहौल था। इसी बीच कट्ठीवाड़ा ब्लॉक के काबरीसेल कन्या आश्रम छात्रावास में कक्षा 2 की छात्रा कृतिका बघेल की संदिग्ध मृत्यु की खबर ने पूरे आदिवासी अंचल को हिला दिया। बालिका मूल रूप से चचरिया लक्ष्मणी क्षेत्र की निवासी बताई गई है और उसकी बड़ी बहन भी इसी छात्रावास में अध्ययनरत है। परिवार के अनुसार छात्रा को पहले कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं थी।

▫️घटना उस समय सामने आई जब जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री के आगमन और जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम की तैयारियां चरम पर थीं। जिले के अधिकांश अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे जबकि दूसरी तरफ आंचलिक क्षेत्र में अव्यवस्था और लापरवाही का वातावरण फैला हुआ था। नतीजतन, छात्रावास में रह रही नन्ही बालिका को समय पर उपचार नहीं मिल पाया और उसकी जान नहीं बच सकी।
▪️आश्रम बंद-बालिकाएं नदारद रोते मिले परिजन
घटना के समय आश्रम मैं कोई भी नहीं था , बालिकाएं नदारद मिली, मौके पर सिर्फ परिजन रोते मिले। सूत्रों के अनुसार कट्ठीवाड़ा खंड शिक्षा कार्यालय के अंतर्गत लगभग 28 आश्रम और छात्रावास संचालित हैं। काबरीसेल बालिका आश्रम में कक्षा 1 से 5 तक की करीब 60 बच्चियां रहती हैं। लेकिन घटना के बाद जब जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो आश्रम में ताले लगे मिले, बालिकाएं मौजूद नहीं थीं और कोई जिम्मेदार अधिकारी या वार्डन भी नहीं मिला। परिसर में सिर्फ मृतक बालिका का परिवार विलाप करता मिला।

▪️नाश्ते के बाद अचानक बिगड़ी तबीयत, कुछ ही देर में मौत
▫️खंड शिक्षा अधिकारी शंकर जाटव ने बताया कि कृतिका बघेल सुबह नाश्ते के बाद खेल रही थी तभी अचानक उल्टी हुई और वह बेसुध हो गई। प्राथमिक उपचार की उपलब्धता स्पष्ट नहीं हो सकी। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
▪️पुलिस जांच शुरू, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से कारण स्पष्ट होगा
▫️कट्ठीवाड़ा पुलिस ने छात्रावास परिसर का निरीक्षण किया और प्रबंधन से पूछताछ की। बालिका को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। जिम्मेदार अधिकारी चार बजे तक नहीं पहुंचे
▪️विधायक का आरोप: विभाग घटना छिपा रहा है
▫️ मामले की सूचना मिलते ही यहां पहुंची विधायक सेना पटेल आश्रम की बदहाल स्थिति देखकर नाराज हुईं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों पर घटना छिपाने का आरोप लगाया और इसे आदिवासी बच्चियों के साथ हो रहे लगातार अन्याय का उदाहरण बताया। उन्होंने स्थानीय जिम्मेदारों सहित विभाग के मुखिया सहायक आयुक्त पर भी कार्रवाई की मांग की।
▪️एसडीएम तपिश पांडे का प्रमुख निर्णय
घटना के बाद यहां पहुंचे एसडीम तपिश पांडे ने कहा कि वार्डन को निलंबित किया गया है वहीं बीईओ को हटा ले संबंधी प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले में जांच उपरांत जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। SDM ने परिवार को तत्काल आर्थिक देने की निर्देश दिए हैं साथ ही विश्वास दिलाया है कि मुख्यमंत्री से भी सहायता दिलाई जाएगी।

▪️हमेशा जांच के नाम पर गोलमाल
बार बार मौतों पर विभाग की चुप्पी बनी रही है। यहां घटित पूर्व की घटनाओं सहित जिले में अन्य किसी भी जगह की जांच रिपोर्ट कभी सार्वजनिक नहीं की गई है। स्थानीय नागरिकों ने कहा कि छात्रावासों में इससे पहले भी बच्चों की मौतें हुई हैं, हमेशा जांच और कार्रवाई की बात की जाती रही लेकिन कभी भी जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई और ना ही ऐसे कदम उठाए गए जिससे ऐसी घटनाओं की पुनर्रावृत्ति ना हो।
▪️क्या यही है आदिवासियों के प्रति संवेदना
▫️ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि जब आदिवासी बच्चियों की सुरक्षा ही सुनिश्चित नहीं है तो ऐसे गौरव दिवस किस काम के। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन होगा।





