Bhopal: करोंद इलाके से नकली 500 के नोटों का बड़ा जखीरा पकड़ाया, आरोपी के ठिकाने से 2.25 लाख की बरामदगी

325

Bhopal: करोंद इलाके से नकली 500 के नोटों का बड़ा जखीरा पकड़ाया, आरोपी के ठिकाने से 2.25 लाख की बरामदगी

Bhopal: राजधानी के करोंद क्षेत्र में पुलिस ने नकली 500 रुपये के नोटों का बड़ा जखीरा पकड़ते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी छोटे-मोटे सामान की खरीदारी कर दुकानदारों को नकली 500 रुपये का नोट देकर खुल्ले लेता था। लगातार कई दुकानों से शिकायत जैसी हरकतें दिखने पर मुखवीर की सूचना पर पिपलानी थाना पुलिस ने कार्रवाई की।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शांति नगर मार्केट में संदिग्ध युवक निजमुद्दीन को पकड़ा, जिसके पास से मौके पर ही 500 रुपये के 23 नकली नोट बरामद किए गए। पूछताछ के बाद पुलिस उसे उसके किराए के घर ले गई जो थाना निशातपुरा क्षेत्र के कोरल कासा में स्थित है।

घर की तलाशी में पुलिस को करीब 2 लाख रुपये के नकली 500 के नोट और नकली नोट छापने के लिए आवश्यक सामग्री मिली। बरामद सामान में प्रिंटर, इंक, कटिंग पेपर, स्पेशल लाइट पेपर तथा कुछ अधपके नोट शामिल हैं। कुल बरामदगी लगभग 2 लाख 25 हजार रुपये बताई जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी विवेक यादव मूलतः प्रयागराज का रहने वाला है और बताया जा रहा है कि वह सिर्फ 10वीं तक पढ़ा है। वह 10 हजार रुपये महीने वाले मकान के बदले 18 हजार रुपये किराया दे रहा था, जिससे उसकी गतिविधियों पर पहले से संदेह था। मकान मालिक उमेश राठौर का नाम सामने आया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अनुसार आरोपी लंबे समय से इन नोटों का प्रयोग स्थानीय दुकानदारों को चपत लगाने के लिए कर रहा था। वह कम कीमत का सामान लेकर हर बार नकली 500 का नोट थमाता था और खुल्ले पैसे असली ले लेता था। शुरुआती जांच में संकेत मिले हैं कि आरोपी यह काम अकेले कर रहा था, लेकिन पुलिस उसके संभावित नेटवर्क और सप्लाई सोर्स की भी जांच कर रही है।

थाना पिपलानी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और मुद्रा संबंधी धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इलाके में पुलिस ने आसपास के व्यापारियों को भी सतर्क रहने की सलाह दी है।