Loan Workshop Organized : MPIDC द्वारा स्थापित नमकीन एवं अलाईड फूड क्लस्टर में पंजाब एंड सिंध बैंक द्वारा ऋण कार्यशाला आयोजित

उद्योगपतियों को सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी!

718

Loan Workshop Organized : MPIDC द्वारा स्थापित नमकीन एवं अलाईड फूड क्लस्टर में पंजाब एंड सिंध बैंक द्वारा ऋण कार्यशाला आयोजि!

Ratlam : कैबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय) के मार्गदर्शन में एमपीआईडीसी द्वारा स्थापित नमकीन एवं अलाईड फूड क्लस्टर के एनएफसी हॉल में पंजाब एंड सिंध बैंक द्वारा ऋण कार्यशाला कार्यक्रम संपन्न हुआ। शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। जिसमें जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र महाप्रबंधक अतुल बाजपेई, पंजाब एंड सिंध बैंक के सहायक महाप्रबंधक शिल्पा सिन्हा, करमदी सरपंच निष्ठा राजपुरोहित, वरिष्ठ प्रबंधक समर केसरीजेना, बैंक अधिकारी रोहित पाटीदार, एमपीआईडीसी सहायक अभियंता धर्मेंद्र डोडवे और नमकीन एवं अलाईड फूड क्लस्टर एसोसिएशन अध्यक्ष वैभव कुमार जैन तथा वरिष्ठ पत्रकार एवं संस्थापक सलाहकार रमेश सोनी उपस्थित रहें। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अतुल बाजपेई ने पीएमईजीपी, एमएसएमई प्रोत्साहन योजना तथा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की।

IMG 20251116 WA0076

पंजाब एंड सिंध बैंक की सहायक महाप्रबंधक शिल्पा सिन्हा और वरिष्ठ प्रबंधक समर केसरीजेना ने फूड और एग्रीकल्चर सेक्टर के लिए बैंक द्वारा उपलब्ध वित्तीय सुविधाओं की जानकारी दी। इनमें प्रमुख रूप से 8% से कम ब्याज दर पर ऋण सुविधा, सभी प्रकार के ऋणों पर 10 हजार से 25 हजार तक फ्लैट प्रोसेसिंग फीस, 5 करोड़ तक के टर्म लोन पर शून्य कमिटमेंट चार्ज, CGTMS कवरेज और एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (AIF) के अंतर्गत 3% ब्याज अनुदान शामिल हैं। करमदी सरपंच निष्ठा राजपुरोहित ने आयोजन हेतु संस्था की सराहना करते हुए क्षेत्र के फूड और कृषि उद्यमियों को पंचायत द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में सरकार की डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना के बारे में भी जानकारी दी गई।

IMG 20251116 WA0075

एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव कुमार जैन द्वारा अतिथियों, उद्योगपतियों साथियों और किसान भाइयों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी को बैंक तथा सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया और संस्था की ओर से औद्योगिक विकास तथा सभी के हित के लिए निरंतर प्रयास जारी रखने की बात कही।

 

कार्यशाला में एमपीआईडीसी कनिष्ठ अभियंता सत्येन्द्र बघेल, सेडमैप जिला समन्वयक विजय चौरे, मालवा चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश सचिव वरुण पोरवाल, अंबी वाइंस के मोतीलाल पाटीदार, समाजसेवी राजेंद्र पाटीदार, CA रजनीश जैन, तेग बहादुर स्कूल के अंकित डंग, उपाध्यक्ष पुनीत जैन, मीडिया प्रभारी यश झामर, संगठन मंत्री गौरव जैन, सह सचिव प्रांजल जैन, कार्यकारी सदस्य मनोहर कुमावत, नूतन लालन, हितेश अग्रवाल, विपुल भांगु, शुभम कोठारी, रणजीत सिंह कुंपावत, सुरेश दख, जिनेंद्र मूणत एवं पुनीत अरोरा सहित अनेक फूड प्रोसेसिंग, नमकीन उद्योग, वेयरहाउस, कोल्ड स्टोरेज, सोरटेक्स प्लांट, डेयरी, मावा, अचार, सेव-चिप्स-कुरकुरे निर्माण इकाइयां, परमल उद्योग, फ्लोर मिल, काजू और मसाला इकाइयां, दाल मिल तथा फूड और एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े उद्यमियों ने सहभागिता की! संचालन बैंक अधिकारी मुकेश बुरहानपुरकर ने तथा आभार नमकीन एवं अलाईड फूड क्लस्टर एसोसिएशन अध्यक्ष वैभव कुमार जैन ने माना!