
Mandsaur: संजीत रोड पर भीषण सड़क हादसा- Jhabua के एक युवक की मौत, तीन गंभीर
Mandsaur: जिले के संजीत रोड पर रविवार देर शाम रणायरा– काचरिया के बीच स्थित काचरिया फाटे पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। झाबुआ जिले के चार युवक स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे, तभी किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी सड़क पर कई मीटर घिसट गई और चारों युवक दूर जा गिरे।
घटनास्थल पर ही पंकज पिता मुन्ना, निवासी मकोडिया गांव, ने दम तोड़ दिया. जबकि उसके तीन साथी दीपक, प्रेम और अनिल सड़क पर गंभीर अवस्था में पड़े मिले. स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को उठाकर एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से मंदसौर जिला अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों के अनुसार तीनों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
हादसा नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में हुआ. पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर प्रकरण दर्ज कर लिया है. अज्ञात वाहन और चालक की तलाश तेज कर दी गई है. प्राथमिक अंदाजा है कि तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से स्कूटी को टक्कर मारी, जिसके बाद चारों युवक सड़क पर बुरी तरह फिसलते हुए घायल हो गए.
इस दर्दनाक दुर्घटना ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि संजीत रोड पर बेकाबू रफ्तार, ओवरलोडिंग और भारी वाहनों की अनियमित आवाजाही पर कब नियंत्रण होगा? क्षेत्रवासी लंबे समय से इस मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन हादसों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा.





