
Weather Update: कश्मीर, लद्दाख में मौसम साफ, पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड में बादल, MP में 30 नवम्बर से 4 दिसंबर के बीच बारिश
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
अगले सप्ताह से जिन राज्यों में ठंड का क़हर है वहां 26 नवम्बर से तापमान में उछाल आएगा। न्यूनतम तापमान लेह में माइनस 17 से माइनस 13, श्रीनगर में माइनस 3 से 0, दिल्ली में 11 से 16, मध्य प्रदेश में 9 से 14 डिग्री तापमान हो जाएगा। देश में अभी ठंड से कोहरे की स्थिति कहीं नहीं है।
मध्य प्रदेश में ठंड का असर 23 नवंबर तक रहेगा। फिर दक्षिणी हवाओं से तापमान में उछाल आएगा और 26 नवम्बर से आसमान में बादल छाना शुरू हो जाएंगे। भोपाल, इंदौर में 1 या 2 दिसंबर को बारिश की स्थिति बनेगी। जबकि जबलपुर में 30 नवंबर से 4 दिसंबर तक बारिश की संभावना रहेगी।
बादलों का आगमन यूपी, बिहार, बंगाल, झारखंड के रास्ते मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से से होगा जिसका असर भोपाल, इंदौर, रीवा, सतना, सागर, जबलपुर आदि इलाकों में बारिश करेगा।
दक्षिण भारत में तमिलनाडु, केरल में बारिश होने लगी है। कर्नाटक में घने बादल छाएंगे। असर महाराष्ट्र, आंध्रा और तेलंगाना तक होगा।





