
SIR को लेकर कांग्रेस की बैठक दिल्ली में, प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी, पीसीसी चीफ, नेता प्रतिपक्ष हुए शामिल
नई दिल्ली: SIR को लेकर कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व भी सक्रिय हो गया है। मंगलवार को दिल्ली में इस संबंध में 12 राज्यों के प्रमुख कांग्रेस नेताओं की बैठक चल रही है। मध्य प्रदेश की ओर से प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी के साथ ही चारों सह प्रभारी, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार इस बैठक में शामिल हुए हैं।
बैठक कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद हैं।
बताया जाता है कि इस बैठक में SIR को लेकर मध्य प्रदेश में बूथ स्तर तक क्या-क्या तैयारी की है इसकी समीक्षा की जा रही है। इसके साथ ही इस पर अगले दो माह तक प्रदेश कांग्रेस को क्या-क्या करना है, यह रूपरेखा भी दिल्ली की इस बैठक में तय की जाएगी।




