Eye Donation Becomes A Message of Inspiration : भगवान दास की आंखों से 2 लोगों के जीवन में आएगा उजियारा!

185

Eye Donation Becomes A Message of Inspiration : भगवान दास की आंखों से 2 लोगों के जीवन में आएगा उजियारा!

Ratlam : शहर के संत कंवरराम नगर निवासी भगवानदास गुरनानी का बुधवार को निधन हो गया था। समाजसेवी तथा नेत्रम संस्था के वरिष्ठ सदस्य गिरधारीलाल वर्धानी की प्रेरणा से दिवंगत के सुपुत्र सुरेश गुरनानी एवं परिजनों ने नेत्रदान हेतु सहमति प्रदान की। इसके पश्चात नेत्रम संस्था के प्रतिनिधि हेमन्त मूणत ने मेडिकल कॉलेज डीन अनिता मुथा को सूचित किया उनके निर्देश पर नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ रिशेन्द्र सिसोदिया, विनोद कुशवाहा एवं चेतना साहू ने नारायण पग्गी के सहयोग से नेत्रदान की प्रक्रिया को पूरा किया।

नेत्रदान में विशेष सहयोग सुशील मीनू माथुर का रहा जिनके द्वारा मेडिकल कॉलेज टीम को अपने निजी वाहन से दिवंगत के निवास पर लाकर नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात टीम को वापस मेडिकल कॉलेज छोड़ा। इस भावनात्मक क्षण में संस्था के ओमप्रकाश अग्रवाल, गिरधारीलाल वर्धानी, सुशील मीनू माथुर, भगवान ढालवानी, मुकेश गुरनानी, नीरज गुरनानी, जितेन्द्र पुर्षनानी सहित परिवार के सदस्य सहित समाजजन मौजूद थे। नेत्रम संस्था ने गुरनानी परिवार के इस निर्णय को मानवता की मिसाल बताया और परिजनों को धन्यवाद देते हुए साधुवाद दिया!