
स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ ‘आशा’ वर्कर सड़कों पर,कहा- 4 माह से वेतन नहीं मिला, 8 दिन में भुगतान न होने पर आत्मदाह की चेतावनी
पन्ना: मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत कार्यरत आशा कार्यकर्ता और पर्यवेक्षकों की स्थिति दयनीय है। म.प्र. आशा सहयोगिनी श्रमिक संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर चार माह से लंबित प्रोत्साहन भत्ते का तत्काल भुगतान करने की मांग की है।
त्योहारों पर भी भुगतान न मिलने से आक्रोशित आशा कार्यकर्ताओं ने 8 दिन का अल्टीमेटम दिया है। नारायणपुर की आशा कार्यकर्ता धनपतिया प्रजापति ने चेतावनी दी है कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो सभी आशा बहनें कलेक्ट्रेट में पेट्रोल डालकर आत्मदाह करेंगी।
संगठन ने नियमित, बिना कटौती के मासिक भुगतान (हर माह 5 तारीख तक) सुनिश्चित करने की मांग की है। साथ ही, NHM के कार्यों को प्रभावित करने वाले बी.एल.ओ. (BLO) ड्यूटी पर तुरंत रोक लगाने को कहा है। 24 घंटे सेवा देने वाली इन ‘स्वास्थ्य विभाग की रीढ़’ को श्रमिक का दर्जा और सामाजिक सुरक्षा जैसे बुनियादी अधिकार देने की भी मांग की गई है।





