मोदी-शाह की मौजूदगी में पटना के गांधी मैदान में एनडीए का मेगा शो आज …

163

मोदी-शाह की मौजूदगी में पटना के गांधी मैदान में एनडीए का मेगा शो आज …

कौशल किशोर चतुर्वेदी

बिहार में एनडीए की अहम बैठक में सभी घटक दलोंजदयू, बीजेपी, लोजपा (रामविलास), एचएएम और आरएलएम के विधायकों ने सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुना लिया। इसके साथ ही नीतीश कुमार का दसवीं बार मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है। पटना गांधी मैदान और विश नवंबर 20 नवंबर 2025 को मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में एनडीए का मेगा शो का साक्षी बनेगा। 19 नवंबर 2025 की शुरुआत जदयू विधायक दल की बैठक से हुई, जहां पार्टी विधायकों ने सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को अपना नेता चुना। इसके बाद बीजेपी की बैठक में सम्राट चौधरी को बीजेपी विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया। अलग-अलग बैठकों के बाद एनडीए के सभी विधायक दोपहर करीब 3 बजे सेंट्रल हॉल पहुंचे, जहां एनडीए विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में सभी विधायकों ने नीतीश कुमार के नेतृत्व का समर्थन किया और उन्हें एनडीए का नेता घोषित किया गया।सम्राट चौधरी ने विधायक दल के नेता के तौर पर नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वम्मति से मंजूर कर लिया गया। नीतीश कुमार ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया। 20 नवंबर की सुबह 11.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा, जहां वह 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे।

एनडीए के मेगा शो और नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान के अलावा 11 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। इनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा शिरकत करेंगे।

सम्राट चौधरी को बीजेपी विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया है। सुशील मोदी के बाद ये पहली बार हुआ है जब सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा की जोड़ी को बीजेपी ने उप मुख्यमंत्री के रूप दोहराया है। सम्राट चौधरी के पास पूरे 35 साल का राजनीतिक अनुभव है। उन्हें बिहार में लालू और नीतीश युग की राजनीति का लंबा तजुर्बा है। वो बीजेपी से पहले सूबे की दोनों प्रमुख क्षेत्रीय पार्टी आरजेडी और जेडीयू में भी रह चुके हैं। इस तरह से सम्राट विरोधी और सहयोगी दोनों की कमजोरी और मजबूती से अच्छी तरह वाकिफ हैं। और सम्राट चौधरी को बिहार में भाजपा के भविष्य और अगले मुख्यमंत्री के रूप में भी देखा जा सकता है। अगर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने चुनाव न लड़ा होता तो शायद राज्य में सबसे बड़ा दल बन कर उभरी भाजपा की नजर मुख्यमंत्री के पद पर ही रहती। खैर अब तो भाजपा को इंतजार ही करना पड़ेगा। हो सकता है कि मेगा शो में भाजपा का यह दर्द भी सबके सामने आ जाए…।

 

 

लेखक के बारे में –

कौशल किशोर चतुर्वेदी मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार हैं। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पिछले ढ़ाई दशक से सक्रिय हैं। पांच पुस्तकों व्यंग्य संग्रह “मोटे पतरे सबई तो बिकाऊ हैं”, पुस्तक “द बिगेस्ट अचीवर शिवराज”, ” सबका कमल” और काव्य संग्रह “जीवन राग” के लेखक हैं। वहीं काव्य संग्रह “अष्टछाप के अर्वाचीन कवि” में एक कवि के रूप में शामिल हैं। इन्होंने स्तंभकार के बतौर अपनी विशेष पहचान बनाई है।

वर्तमान में भोपाल और इंदौर से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र “एलएन स्टार” में कार्यकारी संपादक हैं। इससे पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में एसीएन भारत न्यूज चैनल में स्टेट हेड, स्वराज एक्सप्रेस नेशनल न्यूज चैनल में मध्यप्रदेश‌ संवाददाता, ईटीवी मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ में संवाददाता रह चुके हैं। प्रिंट मीडिया में दैनिक समाचार पत्र राजस्थान पत्रिका में राजनैतिक एवं प्रशासनिक संवाददाता, भास्कर में प्रशासनिक संवाददाता, दैनिक जागरण में संवाददाता, लोकमत समाचार में इंदौर ब्यूरो चीफ दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। नई दुनिया, नवभारत, चौथा संसार सहित अन्य अखबारों के लिए स्वतंत्र पत्रकार के तौर पर कार्य कर चुके हैं।