इंडियन आइडल विनर गायक कलाकार श्री इप्सित पाती (मुम्बई) और दल ने संगीतमय गीतों की प्रस्तुति से पशुपतिनाथ महादेव मेले में समा बांधा

263

इंडियन आइडल विनर गायक कलाकार श्री इप्सित पाती (मुम्बई) और दल ने संगीतमय गीतों की प्रस्तुति से पशुपतिनाथ महादेव मेले में समा बांधा

समाज के प्रमुखजनों ने आतिथ्य प्रदान किया

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। विश्व प्रसिद्ध अष्टमुखी भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर परिक्षेत्र में नगरपालिका परिषद मंदसौर द्वारा आयोजित 63वें कार्तिक मेला में बुधवार की रात्रि को इंडियन आइडल विनर सिंगर इप्सित पाती एवं दल का संगीतमय रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुआ।

असम के प्रतिभाशाली गायक श्री इप्सित पाती ने मुंबई में रहकर अपनी पार्श्वगायन क्षेत्र से विशिष्ठ पहचान बनाई है वे मुम्बई में फिल्मी गीत संगीत से पूरे देश में नाम कमा रहे है।

नपा परिषद के आमंत्रण पर इंडियन आइडल 24 विनर कलाकार श्री इप्सित पाती ने 63वें भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मेला के सांस्कृतिक रंगमंच पर अपनी प्रस्तुति से समा बांध दिया। उन्होंने शाम से लेकर देर रात्रि तक एक के बाद एक लोकप्रिय फिल्मी गीत गज़ल एवं भजनों की अद्भुत प्रस्तुति दी।

WhatsApp Image 2025 11 20 at 18.41.05

उन्होंने ‘‘देवा हो ….. गणेश …..’’ गीत से शुरूआत की तथा ‘‘हे मेरे शंभू बाबा, मेरे भोले नाथ……’’ गीत पर खूब दाद बटोरी। उन्होंने ‘‘बचना ए हसीनों, लो में आ गया….’’ गीत गाया जिसे युवाओं ने खूब पसन्द किया। उन्होंने विशिष्ट शैली में ‘‘एक हसीना थी, एक दीवाना था…..’’ गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

WhatsApp Image 2025 11 20 at 18.41.44

उन्होंने केसरिया ….. एवं कैसे हुआ गीत भी प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में आंजना टीवी के कलाकार सुरेन्द्रसिंह शक्तावत ने अपनी विशिष्ट शैली में कार्यक्रम का संचालन करके सभी का खूब मनोरंजन कर गुदगुदाया । इंदौर से आई कलाकार सुश्री हेमलता ने भी कई फिल्मी गीतों की प्रस्तुतियां दी।

जूनियर पुष्पा ने पुष्पा फिल्म के कलाकार की भांति मंच पर विशिष्ट डांस किया। पात्रा ब्रदर्स नाम से प्रसिद्ध दो युवकों ने भी नृत्य की अद्भूत प्रस्तुति दी। स्वर संगम म्यूजिकल ग्रुप मुंबई के कलाकारों ने मंच पर अपने वाद्य यंत्रों की धुन से सभी को आनंदित किया।

WhatsApp Image 2025 11 20 at 18.41.05 1

कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथि समाजसेवी श्री गुरूचरण बग्गा, पिंकेश चौरड़िया, वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश जोशी, नरेन्द्र अग्रवाल, जन परिषद मंदसौर चैप्टर अध्यक्ष डॉ. घनश्याम बटवाल, स्वर्णकार समाज प्रमुख राजेश सोनी एरावाला, पार्षद श्रीमती रेखा सोनी कुमावत समाज के प्रमुख पार्षद गोवर्धन कुमावत, डॉ भानुप्रतापसिंह सिसौदिया, सोनू सांखला ने माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित किया।

समाजसेवी श्री गुरुचरण बग्गा ने संबोधित करते हुए पशुपतिनाथ मंदिर निर्माण पूर्व में किया जाने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले का उल्लेख किया और अब यह कार्तिक मेला ख्याति प्राप्त कर रहा है यहां अब राष्ट्रीय ओर अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार सांस्कृतिक मंच पर प्रदर्शन कर नगर ओर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं।

समस्त अतिथियों की ओर से श्री बग्गा ने नगरपालिका परिषद अध्यक्ष एवं मेला सभापति सहित सभी को बधाई दी।

WhatsApp Image 2025 11 20 at 18.41.06

कार्यक्रम में अतिथिगणों का स्वागत नपा अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, मेला सभापति श्रीमती प्रतिभा विक्रम भैरवे, मेला समिति सदस्य कमलेश सिसौदिया, गरिमा भाटी, पार्षद प्रतिनिधि बब्बुभाई पमनानी, विक्रम भैरवे, नपा सभापति निलेश जैन के द्वारा पुष्पहार पहनाकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन अजय शर्मा व धर्मेन्द्र सोनगरा ने किया।

मेला सभापति श्रीमती प्रतिभा विक्रम भैरवे ने बताया कि यह मेला 25 नवम्बर तक चलेगा इसमें रंगमंच पर प्रख्यात गायक कैलाश खेर , टेलेंट ऑफ मंदसौर कलाकार, कविसम्मेलन, गायक आशीष मराठा नाइट्स एवं मुम्बई के पार्श्वगायक अनिल श्रीवास्तव आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे।

इस मौके पर बड़ी संख्या में युवा वर्ग के संगीत प्रेमियों के साथ प्रद्युम्न शर्मा अजय सिखवाल महेश शर्मा अजय तिवारी राजेश गुर्जर महेंद्र परिहार नितिन शर्मा सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे।