
Encroachment Removal Drive : नगर निगम टीम की अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई चौथे दिन भी जारी!
चांदनी चौक के रहवासियों और दुकानदारों ने गुरुवार को निगम टीम पर बरसाए फूल, लगातार मुहिम जारी रखने का किया निवेदन!
Ratlam : शहर के सघन क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से करने, लगने वाले जाम से निजात पाने को लेकर निगम महापौर प्रहलाद पटेल तथा कमिश्नर अनिल भाना के निर्देश पर नगर निगम की टीम का अतिक्रमण हटाओ अभियान विगत 3 दिनों से जारी है।

गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ मुहिम के चौथे दिन टीम ने मुहिम की शुरुआत चांदनी चौक करते हुए सुतारों के मंदिर से लेकर गणेश मार्केट तक की 10-12 दुकानों के आगे बाहर निकले ओटलों को तोड़ा वहीं सड़क पर बैठकर सराफा संबंधित छोटा-मोटा काम करने सड़क पर अस्थाई रूप से अतिक्रमण कर बनाए गए ओटलों को तोड़ा इसके बाद निगम टीम धानमंडी, गणेश देवरी होकर सैलाना बस स्टैंड पर पहुंची टीम द्वारा गायत्री टॉकीज के सामने चाय की दुकान के बीच बनी दीवारों को भी तोड़ते हुए दुकानों के आगे बने अस्थाई अतिक्रमण को भी हटाया। इसके साथ ही सड़क पर ठेलागाड़ी में सामान बेचने वालों के चेतावनी देते हुए उनके तराजू-बांट व अन्य सामान को जब्त कर हटाया।
बता दें कि सड़कों पर व्यापार करने वालों को हटाने के बाद वापस खड़े हो जाने की सूचना पर दोपहर और शाम को निगम की टीम फिर से निरीक्षण करने निकली जहां कुछ फल, सब्जी विक्रेता खड़े हो गए थे उन्हें स्पाट फाइन लगाने की हिदायत देते हुए हटाया। निगम की टीम की मुहिम घास बाजार, बजाज खाना, धानमंडी, हरदेव लाला की पीपली, गणेश देवरी, शहर सराय, शहीद चौक, गायत्री टॉकीज रोड़ और सैलाना बस स्टैंड तक चली। शुक्रवार को यही मुहिम सैलाना रोड़ पर जारी है जहां टीम द्वारा ब्रिज से लेकर सज्जन मिल रोड़ तक सड़क बैठकर सब्जी भाजी बेचने वालों को और ठेलागाडियों को हटाया जा रहा है। निगम की टीम में राजस्व अधिकारी राजेन्द्र पंवार, ऋषि पंड्या तथा पवन सोलंकी, किरण चौहान सहित टीम के अन्य मौजूद रहे।
आपको बता दें कि शुक्रवार का दिन रतलाम की यातायात व्यवस्था के लिए बड़ा ही सुकून भरा रहा जहां सड़कों पर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही थी, कहीं भी अनियंत्रित यातायात तथा जाम लगने की स्थिति नहीं देखी गई क्षेत्र के रहवासियों को यह कहते सुना गया कि अब यह मुहिम लगातार जारी रहेंगी या कुछ दिन बाद फिर सड़कों पर जाम लगने लगेगा, वैसे फिलहाल नगर निगम के अधिकारियों और टीम की सख्त कार्रवाई से शहर में कहीं भी जाम लगने या यातायात अवरूद्ध होने की बात सामने नहीं आई हैं यदि हमेशा ऐसा ही रहा तो रतलाम की अवाम को सुकून मिलेगा!





