ACB Trap: 30 हजार की रिश्वत लेते इंजीनियर रंगे हाथों गिरफ्तार

269

ACB Trap: 30 हजार की रिश्वत लेते इंजीनियर रंगे हाथों गिरफ्तार

विनोद काशिव की रिपोर्ट

गरियाबंद। नगर पालिका गरियाबंद में पदस्थ इंजीनियर संजय मोटवानी को ACB की टीम ने 30 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ठेकेदार अजय गायकवाड़ ने रिश्वत मांगने की शिकायत ACB से की थी, जिस पर एसबी की टीम ने ट्रैप प्लान किया और रिश्वत लेते इंजीनियर को रंगे हाथों धर दबोचा।

WhatsApp Image 2025 11 21 at 18.50.06 1

इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। ठेकदार ने शिकायत में बताया था कि उसके निर्माण कार्य के बिल पास करने के एवज में इंजीनियर संजय मोटवानी ने एक लाख रुपए की मांग की थी।

तय समय में इंजीनियर ने आज ठेकेदार को रकम लेने साईं गार्डन के पास बुलाया था। अपने कार के डेस्क बोर्ड में आरोपी इंजीनियर ने जैसे ही रकम रखवाया। पहले से तैनात ACB की टीम ने उसे दबोच लिया।

फिलहाल टीम उसे पालिका लेकर गई है। ACB की टीम पड़ताल कर रही है कि आखिर किन-किन काम के एवज में रिश्वत ली गई थी।