
151 कारोबारियों व विभिन्न क्षेत्र के लोगों के संघर्ष का दस्तावेज – पत्रकार रमण रावल की कृति इंदौर के सितारे – 4 का लोकार्पण
इंदौर। एक गरिमामय समारोह में वरिष्ठ पत्रकार और लेखक रमण रावल द्वारा लिखित 10 वीं कृति इंदौर के सितारे -4 का विमोचन समारोह इंदौर में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रमण रावल ने कहा कि इंदौर के सितारे के चौथा संस्करण सहित चार संस्करणों में 151 हस्तियों को समाहित किया है। मैं 1989 से कॉपोर्रेट प्रोफाइल लिख रहा हूं, जिसका संग्रह रूप ये चार संस्करण हैं। श्री रावल ने इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 3 व एक पुस्तक इंदौर की अंगदान मुहिम पर भी लिखी है।
इस आयोजन की उल्लेखनीय बात यह है कि अपनी पुस्तकों के लोकार्पण कार्यक्रमों में श्री रावल मंच पर नहीं बैठते। साथ ही तय समय सुबह 10.30 पर कार्यक्रम प्रारंभ कर 11 बजे समाप्त भी कर दिया। औपचारिकता के लिये कोई मुख्य अतिथि व अध्यक्ष भी नहीं थे।
कार्यक्रम का प्रारंभ राष्ट्रगान से किया गया। शिक्षाविद दीपक खरे और रेखा रावल ने दीप प्रज्ज्वलित किया। इस मौके पर प्रदेश के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ,शिक्षाविद डॉ. स्वप्निल कोठारी, पर्यावरणविद डॉ. शंकरलाल गर्ग, मप्र साहित्य परिषद के निदेशक डॉ. विकास दवे, सुमित सूरी, अनिल धूपर, कमल कामले, गौतम काले, प्रमोद फरक्या, प्रकाश हिंदुस्तानी, डॉ. विनिता कोठारी, रुपाली जैन, सुनील जोशी, राजा शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संजय पटेल ने किया।





