Khargone News: जननी एंबुलेंस बनी शराब तस्करी की गाड़ी , 3 गिरफ्तार

311

Khargone News: जननी एंबुलेंस बनी शराब तस्करी की गाड़ी , 3 गिरफ्तार

खरगोन : मध्य प्रदेश में जननी एंबुलेंस जैसे संवेदनशील और जनहितकारी वाहन का दुरुपयोग कर शराब की तस्करी किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चैनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों तारा सिंह, भाई दास और सतीश को गिरफ्तार किया है।

भीकनगांव एसडीओपी राकेश आर्य के अनुसार, तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। ये तीनों आरोपी बड़वानी जिले के सेंधवा सबडिवीजन के रहने वाले हैं।

उन्होंने चौंकाने वाली बात बताई कि चालक तारा सिंह इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहा था और आर्थिक तंगी के चलते एक सप्ताह पहले ही एंबुलेंस चालक बना था। इसी दौरान उसकी मुलाकात भाई दास से हुई, जो पहले से शराब तस्करी के नेटवर्क में सक्रिय था। भाई दास ने मेनगांव क्षेत्र की एक शराब दुकान से माल उठाया था और आरोपी सतीश की मदद से एंबुलेंस के जरिए सुरक्षित परिवहन की कोशिश कर रहा था।

पुलिस ने बताया कि मेनगांव शराब दुकान के सेल्समैन करण की तलाश जारी है। माना जा रहा है कि वह भाई दास के साथ लंबे समय से इस गैरकानूनी सप्लाई चैन का हिस्सा है।

उधर, जिला कलेक्टर भव्या मित्तल ने भी मामले को अत्यंत गंभीर बताते हुए तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि एंबुलेंस सेवा प्रदाता कंपनी ने अपनी जिम्मेदारी तय करते हुए छह कर्मचारियों को टर्मिनेट कर दिया है तथा संबंधित वेंडर को भी सेवा से हटा दिया गया है। कलेक्टर ने कहा कि इस पूरे प्रकरण की आगे की विवेचना पुलिस द्वारा की जा रही है।

ये चौंकाने वाली घटना एक सप्ताह पहले हुई थी, जब मध्य प्रदेश–महाराष्ट्र बॉर्डर पर स्थित सुंदरेल चेक पोस्ट पर जननी एंबुलेंस से करीब ढाई लाख रुपये मूल्य की 52 पेटी अवैध शराब पकड़ी गई थी। एंबुलेंस चालक बैरिकेट्स तोड़कर फरार होने में सफल तो हो गया, लेकिन कुछ दूर गाड़ी फंसने के बाद शराब छोड़कर रात में अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।

गौरतलब है कि खरगोन जिले के बड़वाह सबडिवीजन में अक्टूबर महीने में इसी कंपनी की एंबुलेंस नहीं आने के चलते सड़क पर प्रसव हो गया था। इसके अलावा बड़वानी जिले में दिसंबर 2024 में घायलों को निजी अस्पताल पहुंचाने के लिए बोली लगाने का मामला भी सामने आया था।