स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की शादी टली, जानिए वजह 

899

स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की शादी टली, जानिए वजह 

भारतीय क्रिकेट स्टार स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुछाल की शादी आज अचानक टल गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को स्मृति मंधाना के पिता को सुबह हार्टअटैक आया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। शादी का वेन्यू, जो स्मृति मंधाना का फार्महाउस है, वहां से एक एंबुलेंस को निकलते देखा गया था। वहीं आयोजकों की तरफ से साफ किया गया है कि शादी टाल दी गई है। स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना को अभी अस्पताल में ही रहना पड़ेगा।

IMG 20251123 WA0073

रविवार को स्मृति मंधाना के मैनेजर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सुबह ब्रेकफास्ट के दौरान मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबियत खराब होने लगी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वो अभी निगरानी में है। उन्होंने आगे कहा स्मृति मंधाना, जो अपने पिता के काफी करीब हैं, उन्होंने फैसला लिया है कि शादी, जो आज होने वाली थी, वो फिलहाल के लिए टाल दी गई है।

*आज शाम को थी शादी*

स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की शादी आज शाम को होने वाली थी, लेकिन पिता की तबीयत खराब होने की वजह से शादी की रस्में रोक दी गई है। मंधाना के मैनेजर ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि ‘शादी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है।’