गिर सोमनाथ: SIR कार्य के दबाव में शिक्षक ने की आत्महत्या, शिक्षक संघों में आक्रोश

166

गिर सोमनाथ: SIR कार्य के दबाव में शिक्षक ने की आत्महत्या, शिक्षक संघों में आक्रोश

 

▪️गिर सोमनाथ▪️ गुजरात के कोडिनार तालुका में एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक और बूथ लेवल अधिकारी (BLO) अर्विंद वाधेर ने मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) के असहनीय दबाव और मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या कर ली। यह घटना नवम्बर 2025 में हुई।

▪️पुलिस ने बताया कि मृतक ने अपने घर में एक सुसाइड नोट छोड़ा है। सुसाइड नोट में उन्होंने अपनी पत्नी संगीता वाधेर को संबोधित करते हुए लिखा कि वे पिछले कुछ दिनों से लगातार थके हुए और मानसिक रूप से तनावग्रस्त महसूस कर रहे थे। उन्होंने लिखा, “संगीता, मैं अब यह SIR का काम नहीं कर सकता। अपना और हमारे बेटे का ख्याल रखना।”

IMG 20251123 WA0077

सुसाइड नोट में आगे लिखा गया कि उनका बैग जिसमें सभी कागजी दस्तावेज़ और साहित्य थे, उसे स्कूल को सौंप दिया जाए।

▪️घटना के बाद राज्य भर के शिक्षक समुदाय में शोक और आक्रोश है। शिक्षक संघों ने इस मामले में सरकार की व्यवस्था की कड़ी आलोचना की है। उनका कहना है कि चुनावी और गैर-शैक्षणिक कार्यों का बोझ लगातार शिक्षकों पर दबाव डालता है, जिसके कारण मानसिक तनाव और थकान बढ़ रही है।

▪️अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, गुजरात प्रांत के प्रचार अध्यक्ष राकेश कुमार ठाकरे ने कहा कि यह घटना SIR संचालन में असमान्य दबाव और जिम्मेदारी के कारण हुई। महासंघ ने पहले ही 15 नवम्बर को सरकार को ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों पर अतिरिक्त बोझ को कम करने की मांग की थी।

▪️स्थानीय पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।