Religion and Culture श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहादत वर्ष पर आयोजित कीर्तन-दरबार!

समाज ने नमनदीप कौर टुटेजा को मेधावी छात्रा के रूप में किया सम्मानित! "तेगबहादुर के चलत भयो जगत को शोक! है है है सब जग भयो, जै जै जै सुरलोक!!

188

Religion and Culture श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहादत वर्ष पर आयोजित कीर्तन-दरबार!

IMG 20251123 WA0085

Ratlam : शहर के अरविंद मार्ग स्थित श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी परिसर स्थित खालसा सभा गृह में रविवार को मानवता रक्षक सृष्टि की चादर गुरु तेगबहादुर के 350वें शहादत वर्ष के उपलक्ष में पंजाबी साहित्य अकादमी और श्री गुरु तेगबहादुर शैक्षणिक विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान में कीर्तन दरबार का आयोजन आयोजित किया गया। जिसमें पंथ प्रसिद्ध कीर्तनिये जात्थे भाई जसकरण पटियाला वाले एवं साथी द्वारा संगत को गुरबाणी गायन से जोडा तथा जसबीर सिंह राणा ने कथा के माध्यम से गुरुतेग बहादुरजी की शहादत को संगत के समक्ष प्रस्तुत किया। ज्ञानी मान सिंह एवं ज्ञानी हंसराज सिंह ने भी गुरु शब्दों का गायन किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से पंजाबी साहित्य अकादमी के निर्देशक इंद्रजीत सिंह खनूजा सहायक निर्देशक दीपक गुप्ता तथा क्षेत्रीय समन्वय संयोजक कंवलजीत सिंह गांधी ने भी विशेष रूप से उपस्थित थे तथा उन्होंने अपने विचारों से आई हुई संगत को अवगत कराया।

IMG 20251123 WA0085

IMG 20251123 WA0088

कार्यक्रम में समाज की होनहार बच्ची नमनदीप कौर टुटेजा को मेधावी छात्रा के रूप में संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। संस्था अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग ने आई हुई संगत को आगे भी इसी तरह के धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में जुड़े रहने का आग्रह किया। गुरु सिंह सभा अध्यक्ष सरदार अवतार सिंह, गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास दरबार से कश्मीर सिंह सोढ़ी एवं गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति के सचिव अजीत छाबड़ा सह-सचिव हरजीत सिंह सलूजा, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह वाधवा, प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह भामरा, कार्यसमिति सदस्य सतपाल सिंह डंग, गगनदीप सिंह, गुरंविदर सिंह, सदस्य गुरमीत सिंह, बलजीत सिंह, जसपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिकों ने मौजूद रहकर गुरू तेगबहादुर जी की शहादत पर अपनी श्रद्धा प्रकट की। कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट अमृतवाणी टेलीविजन पर मलकीत सिंह एवं साथी के द्वारा किया गया। समापन पर गुरु का लंगर वरताया गया। सिख समाजजन व नागरिक मौजूद थे!