
Weather Update: MP में 4 दिन के बाद कड़ाके की ठंड, फिलीपींस में फिर बड़ा चक्रवात
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
मध्य प्रदेश के आधे ऊपरी हिस्से में ठंड का प्रकोप बना हुआ है, लेकिन आधे मध्य से निचले हिस्से में बादलों के चलते तापमान में उछाल बना हुआ है जो अगले 3 दिन में बादल पलायन होने से फिर कम हो जाएगा। ठंड के असर से ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 10/11 डिग्री है जबकि इंदौर में 15/16 डिग्री,भोपाल में 13/14 है तो जबलपुर में भी 11 डिग्री होने से ठंड का असर है। संभावना है पूर्वी हिस्से में ठंड 3 दिन बाद और तेज होगी जब पश्चिमी हवाओं का प्रवाह बढ़ेगा।
भारत के दक्षिण में तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश होगी। कर्नाटक आंध्र में भी बारिश है। दक्षिण – पश्चिम भाग से बादलों की लहर मध्य प्रदेश तक पहुंच रही है।
दक्षिण महासागर के पूर्वी हिस्से में दो चक्रवात हो गए हैं, इनमें पोर्ट ब्लेयर के नजदीक चक्रवात 45km की स्पीड में आ गया है। दूसरा चक्रवात बर्बेना, फिलीपींस के बेहद नजदीक है जो तेज हवाओं संग भारी बारिश करेगा। इसके जल्द पूर्ण आकार में आने की संभावना है।
साउथ अफ्रीका से बादलों की लहर आना शुरू हुई है जो उत्तर भारत में पश्चिमी हवाओं को प्रभावित करेगी तथा ठंड तेज रहेगी। आगामी दिनों में लेह लद्दाख में बर्फबारी को जन्म देंगे।





